लाइव न्यूज़ :

धनबाद के कोयला खदान इलाके में मस्जिद का हिस्सा धंसा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:54 IST

Open in App

धनबाद, दो दिसंबर झारखंड के धनबाद जिले में यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटिड (बीसीसीएल) की सिजुआ कोयले की खान इलाके में मोदीडीह बस्ती में एक मस्जिद का बड़ा हिस्सा धंस गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जब बुधवार रात को यह घटना हुई तो मस्जिद में कोई भी नहीं था। मस्जिद के चार शौचालय, वजुखाना, आज़ान गाह, मीनार, मुख्य द्वार और आंगन धंस गया।

इलाके के लोगों ने कहा कि मस्जिद में शाम साढ़े पांच बजे करीब 100 लोगों ने मगरीब की (शाम की) नमाज़ अदा की थी और करीब साढ़े सात बजे मस्जिद के कुछ हिस्से धंस गए।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आउटसोर्स कंपनी द्वारा किए जा रहे खनन के काम को रूकवा दिया। कंपनी के अधिकारी और खनिक खदान से भाग गए।

सूचना मिलते ही जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा व बीसीसीएल सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी बुधवार की रात मौके पर पहुंच गए और सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खदान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रबंधन ने भूमिगत आग के कारण पहले ही इसे खतरे का क्षेत्र घोषित किया हुआ है और अनाधिकृत निवासियों को जगह छोड़ने के लिए नोटिस दिया हुआ है।

निवासियों ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल अधिकारियों ने बस्ती को खतरे का क्षेत्र घोषित तो कर दिया लेकिन निवासियों के पुनर्वास के लिए कोई कदम नहीं उठाया। क्षेत्र में 1500 से अधिक परिवार रहते हैं।

बीसीसीएल के अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

क्रिकेटसंजू बनाम गिल या संजू बनाम जितेश? सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I से पहले सिलेक्शन की दुविधा पर तोड़ी चुप्पी

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल