Parliament Winter Session: नाथूराम गोडसे को लेकर टिप्पणी पर प्रज्ञा ठाकुर ने सदन में दो बार मांगी माफी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2019 20:56 IST2019-11-29T10:42:02+5:302019-11-29T20:56:10+5:30
भोपाल से लोकसभा सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बुधवार को लोकसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर उनसे बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, द्रमुक समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा किया।

Parliament Winter Session: नाथूराम गोडसे को लेकर टिप्पणी पर प्रज्ञा ठाकुर ने सदन में दो बार मांगी माफी
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में बुधवार को अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में दो बार माफी मांगी और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था तथा उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। भोपाल से लोकसभा सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बुधवार को लोकसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर उनसे बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, द्रमुक समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा किया।
इससे पहले प्रज्ञा ने शून्यकाल के दौरान इस विषय पर सदन में माफी मांगी थी और साथ ही कहा कि उनके बयान को ‘‘तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’’। हालांकि प्रज्ञा के माफी वाले बयान पर विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए तथा बिना शर्त माफी की मांग पर अड़े रहे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस विषय का समाधान निकालने के लिए भोजनावकाश में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर भाजपा सदस्य प्रज्ञा ने दोबारा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 27 नवंबर को एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा, नाम ही नहीं लिया, फिर भी किसी को ठेस पहुंचती हो तो मैं क्षमा चाहती हूं।’’ इसके बाद सदन की बैठक सुचारू रूप से आगे बढ़ी और शून्यकाल को लिया गया ।
29 Nov, 19 : 03:24 PM
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास संसद पहुंचे
Delhi: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das arrives at the Parliament. pic.twitter.com/nfaxcMBhzJ
— ANI (@ANI) November 29, 2019
29 Nov, 19 : 12:23 PM
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं
BJP MP Pragya Singh Thakur in Lok Sabha: I apologise If I have hurt any sentiments. pic.twitter.com/WWzwvbSppg
— ANI (@ANI) November 29, 2019
29 Nov, 19 : 12:19 PM
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, मेरे ऊपर कोई आरोप साबित नहीं हुआ है
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, सदन के एक सदस्य ने मुझे 'आतंकवादी' बताया। यह मेरी गरिमा पर हमला है। अदालत में मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है।
BJP MP Pragya Singh Thakur in Lok Sabha: A member of the House refereed to me as 'terrorist'. It is an attack on my dignity. No charges against me have been proven in court. https://t.co/Bj4qPmhzqi
— ANI (@ANI) November 29, 2019
29 Nov, 19 : 10:47 AM
चिट फंड संशोधन विधेयक 2019 को मिली संसद की मंजूरी
चिट फंड क्षेत्र के सुव्यवस्थित विकास में आ रही अड़चनों को दूर करने और लोगों तक बेहतर वित्तीय पहुंच बनाने के मकसद से लाए गए चिट फंड संशोधन विधेयक 2019 को बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मिल गई। चिट फंड की मौद्रिक सीमा को तीन गुना बढ़ाने तथा ‘फोरमैन’ के कमीशन को सात प्रतिशत करने के प्रावधान वाले इस विधेयक को आज राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। लोकसभा इस विधेयक को 20 नवंबर को पारित कर चुकी है।
29 Nov, 19 : 10:46 AM
बीएसपी ने पश्चिमी यूपी में फसलों की बर्बादी पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Bahujan Samaj Party (BSP) has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over "loss of crops in western UP due to untimely rain and demand of compensation to farmers." pic.twitter.com/GBm4cxKrM4
— ANI (@ANI) November 29, 2019
29 Nov, 19 : 10:43 AM
वाट्सएपे जासूसी मामले में टीएमसी ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
TMC has given Adjournment Motion notice in Lok Sabha over WhatsApp privacy issue. pic.twitter.com/fwCLQoM5BY
— ANI (@ANI) November 29, 2019