विपक्ष के कड़े विरोध की परवाह नहीं करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से नागरिकता (संशोधन) विधेयक नौ दिसंबर को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है। वहीं, अगले दिन इसे सदन में चर्चा और पारित कराए जाने के लिये लिया जा सकता है। इस बीच, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने एक बैठक की और इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने के लिए आठ सूत्रीय एजेंडा तय किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विधेयक को अपनी मंजूरी दी थी। यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी के तौर पर आए उन गैर मुसलमानों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान करता है, जिन्होंने वहां धार्मिक उत्पीड़न झेला है। यह विधेयक नागरिकता अधिनियम,1955 में संशोधन का प्रस्ताव करता है।
06 Dec, 19 02:56 PM
लोकसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित।
06 Dec, 19 02:06 PM
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस सदस्यों टी एन प्रतापन एवं डीन कुरियाकोस के बीच नोकझोंक पर सरकार ने कहा कि कांग्रेस के इन दोनों सांसदों को सदन में माफी मांगनी चाहिए। सदन की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित।
06 Dec, 19 01:57 PM
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में कहा, 'हम इस बात की निंदा करते हैं कि कैसे कुछ सांसदों ने मंत्री स्मृति ईरानी के साथ व्यवहार किया। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'
06 Dec, 19 01:56 PM
स्मृति ईरानी और कांग्रेस के कुछ सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक
उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता को जलाये जाने की घटना पर चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी और कांग्रेस के कुछ सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गंभीर टिप्पणी का जवाब गंभीर टिप्पणी से दिया जा सकता है, लेकिन सदस्य आसन की ओर नहीं बढ़ सकते और सहयोग से ही कार्यवाही चलनी चाहिए तथा सदन की गरिमा बनाये रखनी चाहिए। स्मृति ईरानी के बयान के दौरान ही कांग्रेस के टी एन प्रतापन एवं कुछ सदस्य विरोध करते हुए अपनी सीट से उठकर आसन की ओर बढ़ने लगे । प्रतापन को केंद्रीय मंत्री ईरानी की ओर संकेत करके कुछ कहते देखा गया। इस पर ईरानी ने कहा कि उन्हें इस सदन का सदस्य होने के नाते अपनी बात रखने का अधिकार है। वह कांग्रेस सदस्यों से यह भी कहते सुनी गयीं कि वे उन पर चिल्ला नहीं सकते। इस बीच स्मृति ईरानी भी अपनी सीट से बाहर निकलकर आई।
06 Dec, 19 12:37 PM
लोकसभा में शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा- 'एक कानून को बनाये जाने की जरूरत है जिसके जरिए (महिलाओं के खिलाफ अपराध) ऐसे केस सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुने जाए। आमतौर पर प्रक्रिया निचली कानून से शुरू होती है और आगे बझडता है। मैं आपसे अपील करता हूं कि एक समिति बनाई जाए और इस पर चर्चा हो।'
06 Dec, 19 12:32 PM
यूपी के उन्नाव में हुई घटना के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का लोकसभा से वॉक आउट।
06 Dec, 19 12:31 PM
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने कहा- उन्नाव पीड़िता 95 प्रतिशत तक जलाई गई है। क्या हो रहा है देश में। एक ओर भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है वहीं, दूसरी ओर सीता मैया को जलाया जा रहा है। अपराधियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
06 Dec, 19 11:16 AM
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा- देर आये, दुरुस्त आये...देर आये बहुत देर आये
06 Dec, 19 10:49 AM
दिल्ली: संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्याज के बढ़ते दाम पर कर रहे हैं प्रदर्शन
06 Dec, 19 10:48 AM
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और पार्टी चीफ व्हिप कोडिकुनिल सुरेश ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
06 Dec, 19 10:42 AM
कांग्रेस सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने राज्य सभा में दिया शून्यकाल का नोटिस दिया है। कांग्रेस सासंद ने 2019-20 के MPLAD फंड के रिलीज नहीं किये जाने पर ये नोटिस दिया है।