Parliament Winter Session: 1 साल में 1.68 लाख मौत?, ये लोग दंगों में नहीं, सड़क हादसों में मारे गए, नितिन गडकरी ने संसद में कहा-मरने वालों में 60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2024 12:25 IST2024-12-05T12:24:54+5:302024-12-05T12:25:44+5:30

Parliament Winter Session: नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोशिश करने के बावजूद एक साल में 1.68 लाख मौत हुई हैं......ये लोग दंगों में नहीं, सड़क हादसों में मारे गए।’’

Parliament Winter Session 1-8 lakh deaths 1 year These people not die riots road accidents Nitin Gadkari said in Parliament60 percent died boys and girls | Parliament Winter Session: 1 साल में 1.68 लाख मौत?, ये लोग दंगों में नहीं, सड़क हादसों में मारे गए, नितिन गडकरी ने संसद में कहा-मरने वालों में 60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां

file photo

Highlightsमरने वालों में 60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां थे।सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करें। दुर्घटना में घायल हो गया था और मेरी चार जगह हड्डी टूट गई थी।

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद देश में सड़क हादसों में एक साल के भीतर 1.68 लाख लोगों की मौत हुई और मरने वालों में 60 प्रतिशत युवा थे। उन्होंने सदन में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यह स्थिति दुखद है और इसे रोकने के लिए समाज को भी सहयोग करना होगा। गडकरी ने कहा, ‘‘दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोशिश करने के बावजूद एक साल में 1.68 लाख मौत हुई हैं......ये लोग दंगों में नहीं, सड़क हादसों में मारे गए।’’

उन्होंने कहा कि मरने वालों में 60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं महाराष्ट्र (विधान परिषद) में नेता प्रतिपक्ष था तो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और मेरी चार जगह हड्डी टूट गई थी। मैं इस स्थिति को समझता हूं।’’ मंत्री ने सांसदों का आह्वान किया कि वे भी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करें।

हर रेल यात्री को मिलती है 46 प्रतिशत की सब्सिडी: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि देश में हर रेल यात्री को यात्रा टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये की राशि खर्च करता है।

बुजुर्गों और मान्यताप्राप्त पत्रकारों को पहले मिलने वाली सब्सिडी की बहाली की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा, ‘‘भारत सरकार की ओर से यात्रियों को कुल सब्सिडी 56,993 करोड़ रुपये की दी जाती है। हर 100 रुपये की यात्रा सेवा की कीमत 54 रुपये ली जाती है। सभी श्रेणियों के यात्रियों को 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।’’

वैष्णव ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में सड़कों से पूरे देश को जोड़ा गया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

जिन सदस्यों को बोलने की अनुमति नहीं मिली, उनकी बात का जवाब देने की आदत छोड़ दें मंत्रीगण: बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में केंद्र सरकार के मंत्रियों से कहा कि वे उन सदस्यों की बातों का जवाब देने की आदत छोड़ दें जिन्हें बोलने की अनुमति आसन से नहीं मिली है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की, जब लोकसभा में प्रश्काल के दौरान नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से जुड़े पूरक प्रश्न पूछे जा रहे थे।

विभाग के मंत्री प्रह्लाद जोशी जब एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ टिप्पणी की जिसके जवाब में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कुछ कहते हुए सुने गए। इस पर बिरला ने कहा, ‘‘मंत्रीगणों से आग्रह है कि जिसे (सदस्य को) इजाजत नहीं दी उनका जवाब देने की आदत छोड़ दें।’’ 

Web Title: Parliament Winter Session 1-8 lakh deaths 1 year These people not die riots road accidents Nitin Gadkari said in Parliament60 percent died boys and girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे