लाइव न्यूज़ :

आज से शुरू हो रहा संसद का विशेष सत्र, सरकार के एजेंडे में क्या है खास, जानें विस्तार से

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 18, 2023 07:30 IST

केंद्र ने संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा पर एक विशेष चर्चा की योजना बनाई है।

Open in App
ठळक मुद्देसंसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है।संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने कार्यवाही के लिए एक अस्थायी एजेंडा जारी किया है।सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने की जोरदार वकालत की।

नई दिल्ली:संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इस विशेष सत्र की शुरुआत भारतीय संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा के साथ शुरू होने की संभावना है, क्योंकि इसकी पहली बैठक आजादी से पहले दिसंबर 1946 में हुई थी। संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने कार्यवाही के लिए एक अस्थायी एजेंडा जारी किया है। 

नेताओं को जानकारी देने और उनकी राय सुनने के लिए रविवार को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी, इस चर्चा के बीच कि क्या 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय बैठक के दौरान कुछ आश्चर्यजनक बातें होंगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने की जोरदार वकालत की। 

कई नेताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित विधेयक को पेश किया जाना चाहिए और उम्मीद है कि इसे आम सहमति से पारित किया जा सकता है। विशेष सत्र में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुराने संसद भवन से नए भवन में औपचारिक स्थानांतरण होगा। 

इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा की शर्तों और कार्यालय की अवधि को विनियमित करने के लिए एक विधेयक में बदलाव सहित चार प्रमुख विधेयक भी संसद में पेश किए जाने की संभावना है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पहले दिन कहा कि सत्र पुराने संसद भवन में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुरानी संसद में फोटो सेशन होगा, फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में समारोह होगा। इसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 सितंबर को संसद सत्र शुरू होगा और 20 सितंबर से नियमित सरकारी कामकाज शुरू होगा।"

भारतीय संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा

केंद्र ने संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा पर एक विशेष चर्चा की योजना बनाई है। इसमें पांच लंबित विधेयकों की प्रस्तुति के साथ-साथ उपलब्धियों, अनुभवों, यादों और सीखों का विश्लेषण शामिल होगा। 

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि "संविधान सभा" (संविधान सभा) से शुरू होने वाली संसद की 75 वर्षों की यात्रा पर विशेष चर्चा के दौरान पीएम मोदी के लोकसभा में पहले स्पीकर होने की संभावना है, जबकि पीयूष गोयल राज्यसभा में पहले स्पीकर होंगे।

विशेष सत्र: प्रमुख विधेयक पेश किये जाने की संभावना

सत्र के दौरान सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक को विचार और पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है। इसके अलावा सरकार लोकसभा में 'द एडवोकेट्स (अमेंडमेंट) बिल, 2023' और 'द प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल, 2023' भी पेश करेगी। दोनों विधेयक पिछले महीने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा द्वारा पारित किए गए थे। 

'डाकघर विधेयक 2023' को लोकसभा की कार्यवाही में भी सूचीबद्ध किया गया है। 

संसद का विशेष सत्र: कौन भाग ले रहा है?

इंडिया ब्लॉक की कुल 24 पार्टियां संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए सहमत हो गई हैं। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा और बहस की मांग की है। इस बीच कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि महिला आरक्षण विधेयक संसद के आगामी विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाए।

टॅग्स :संसदभारतीय संसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: लोकमत के चेयरमैन विजय दर्डा 'संसदीय पुरस्कार' के मंच से बोले- 'लोकमत का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही'

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतVIDEO: राहुल गांधी और किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन