संसद सत्रः प्रियंका चतुर्वेदी सहित कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित, जानें क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 29, 2021 03:38 PM2021-11-29T15:38:02+5:302021-11-29T20:51:33+5:30

संसद के सोमवार को आरंभ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के लिए, वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

Parliament Session Priyanka Chaturvedi & Anil Desai Congress, TMC and Shiv Sena and CPM 12 Rajya Sabha MPs suspended indiscipline last session House | संसद सत्रः प्रियंका चतुर्वेदी सहित कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित, जानें क्या है मामला

राज्यसभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया।

Highlightsसदन 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।उच्च सदन में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 

नई दिल्लीः संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में अशोभनीय आचरण के कारण राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उच्च सदन में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। सदन 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी। जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम हैं।

इसके अलावा कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

ज्ञात हो कि संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा में हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की करने और सदन की मर्यादा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोपों के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर इन सांसदों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। संसद का शीतकालीन सत्र आज आरंभ हुआ। यह 23 दिसंबर तक प्रस्तावित है।

Web Title: Parliament Session Priyanka Chaturvedi & Anil Desai Congress, TMC and Shiv Sena and CPM 12 Rajya Sabha MPs suspended indiscipline last session House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे