Parliament Session 2024 Live: 99 पर अटके, पीएम मोदी बोले-2014, 2019 और 2024 में शतक नहीं लगा सके, आखिर क्यों प्रधानमंत्री ने 'शोले' फ़िल्म का किया जिक्र, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 2, 2024 17:33 IST2024-07-02T17:32:54+5:302024-07-02T17:33:37+5:30
Parliament Session 2024 Live: कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 में 100 सीट को भी पार नहीं पा सके। कांग्रेस 2014 में 44 सीट, 2019 में 52 और 2024 में 99 सीट आ गई।

photo-lokmat
Parliament Session 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किकांग्रेस और उसका तंत्र आजकल ‘बच्चे’ का मन बहलाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से कहा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ, ईमानदारी से जनादेश को समझने की कोशिश करो, स्वीकार करो। कांग्रेस ‘परजीवी कांग्रेस’ के नाम से जानी जाएगी, क्योंकि जिससे गठबंधन करती है तो उसी का वोट खा जाती है। कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 में 100 सीट को भी पार नहीं पा सके। 2014 में 44 सीट, 2019 में 52 और 2024 में 99 सीट ला सकी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "In the last 10 years, we have taken India's economy to number 5 from number 10. Now, we will take the country's economy to number 3. In the last 10 years, we have made India a big manufacturer of mobile phones, made India a big… pic.twitter.com/SWq6w9vMhM
— ANI (@ANI) July 2, 2024
अच्छा होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकारती, जनता-जनार्दन के आदेश को सिर-आंखों पर चढ़ाती, आत्म-मंथन करती।
— BJP (@BJP4India) July 2, 2024
लेकिन ये तो शीर्षासन करने में लगे हुए हैं।
- पीएम @narendramodihttps://t.co/ZojDPkhVnb
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में केवल 2 सीट जीतीं। कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। उसमें एक मौसी जी थीं... तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो है ना। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "I remember an incident, there was a boy who scored 99 marks and he used to show it to everyone. When people heard 99, they used to encourage him a lot. Then a teacher came and said why are you distributing sweets? He did not score 99 out of 100… pic.twitter.com/bfYYMKB1id
— ANI (@ANI) July 2, 2024
मुझे एक किस्सा याद आ रहा है... 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने मार्क्स आए हैं।
— BJP (@BJP4India) July 2, 2024
लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौंसला बढ़ाते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है।
अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए…
मुझे एक किस्सा याद आ रहा है... 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने मार्क्स आए हैं। लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौंसला बढ़ाते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
हमारा एकमात्र लक्ष्य है - Nation First.
— BJP (@BJP4India) July 2, 2024
हमारी हर नीति, हर निर्णय और हर कार्य का एक ही तराजू रहा है - भारत प्रथम।
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/ZojDPkhVnbpic.twitter.com/vCoVmqqnix
बड़े चुनाव अभियान में देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है। हमें हर कसौटी पर कसने के बाद देश की जनता ने ये जनादेश दिया है। 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है। गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से 'जनसेवा ही प्रभुसेवा' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कार्य किए हैं।
कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
— BJP (@BJP4India) July 2, 2024
उसमें एक मौसी जी थीं...
तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना।
अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो है ना।
अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही… pic.twitter.com/zKRZHAnB2l