parliament news: एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़, देश के छह लाख गांव खुले में शौच से मुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 08:25 PM2020-03-05T20:25:35+5:302020-03-05T20:25:35+5:30

सदन में बदरूद्दीन अजमल के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट अकाउंट के अनुसार एअर इंडिया का समेकित घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।’’ उन्होंने कहा कि ब्याज के अत्यधिक भार, प्रतिस्पर्धा, भारतीय रुपये के कमजोर होने तथा कुछ अन्य कारणों से एअर इंडिया को नुकसान हुआ है।

parliament news: Air India losses 62,614 crore, six lakh villages of the country are free from open defecation | parliament news: एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़, देश के छह लाख गांव खुले में शौच से मुक्त

हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।

Highlightsसरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में छह लाख से अधिक गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है। मंत्री ने कहा कि नुकसान के बावजूद एअर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल कंपनियों को भुगतान करती आ रही है। 

नई दिल्लीः नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में एअर इंडिया का घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।

सदन में बदरूद्दीन अजमल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट अकाउंट के अनुसार एअर इंडिया का समेकित घाटा 62,614 करोड़ रुपये था।’’ उन्होंने कहा कि ब्याज के अत्यधिक भार, प्रतिस्पर्धा, भारतीय रुपये के कमजोर होने तथा कुछ अन्य कारणों से एअर इंडिया को नुकसान हुआ है। मंत्री ने कहा कि नुकसान के बावजूद एअर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल कंपनियों को भुगतान करती आ रही है। 

सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में छह लाख से अधिक गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है। लोकसभा में सुभाष सरकार के प्रश्न के लिखित उत्तर में जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने सदन में जो आंकड़े पेश किए उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 97640 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश के कुल 6,03,175 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। कटारिया ने कहा कि सरकार ने सभी प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दायरे से कोई नहीं छूटे। 

Web Title: parliament news: Air India losses 62,614 crore, six lakh villages of the country are free from open defecation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे