तीन तलाक बिल पर पीएम मोदी ने कहा- करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत, सम्मान से जीने का मिला हक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 21:06 IST2019-07-30T10:01:50+5:302019-07-30T21:06:16+5:30
बीते दिन बीते दिन राज्यसभा में अनियमित जमा योजनाओं पर पांबदी लगाने वाला बिल पास हो गया है। वहीं लोकसभा से पास होने के बाद आज ट्रिपल तलाक बिल का विधेयक दोबारा राज्यसभा में पारित कर दिया गया...

तीन तलाक बिल पर पीएम मोदी ने कहा- करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत, सम्मान से जीने का मिला हक
लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्य सभा तीन तलाक बिल पारित हो गया। इससे पहले सोमवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के सड़क हादसे के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस, सपा सहित कई राजनीतिक दलों ने इसे पीड़िता को मारने की साजिश करार दिया। जिसके बाद सदन में सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। साथ ही बीते दिन राज्यसभा में अनियमित जमा योजनाओं पर पांबदी लगाने वाला बिल पास हो गया है। उच्च सदन में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कानून में बदलाव से जुड़ा बिल भी पेश किया गया। लोकसभा से मेडिकल कमीशन बिल को भी मंजूरी मिल गई है। संसद में आज के सभी लाइव अपडेट्स जानने के लिए पढ़ते रहें...
30 Jul, 19 : 07:53 PM
तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।
तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 07:52 PM
पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।
पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 07:04 PM
बिल पास होने के बाद रविशंकर प्रसाद ने बताया ऐतिहासिक फैसला
Union Minister of Law & Justice Ravi Shankar Prasad: Today is a historic day. Both the Houses have given justice to the Muslim women. This is the beginning of a transforming India. #TripleTalaqBillpic.twitter.com/rXwPsfAtBF
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 06:56 PM
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास
Rajya Sabha passes Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2019. #TripleTalaqBillpic.twitter.com/gVLh2wTzXK
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 06:15 PM
टीआरएस, जेडयू और एआईएडीएमके राज्यसभा से किया था वॉक आउट। इसके साथ ही शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, राम जेठमलानी जैसे दिग्गज इस मौके पर मौजूद नहीं है।तीन तलाक बिल पर सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव गिरा। न भेजने के पक्ष में 100, जबिक प्रस्ताव भेजने के पक्ष में 80 वोट पड़ें।
30 Jul, 19 : 06:11 PM
टीआरएस, जेडयू और एआईएडीएमके राज्यसभा से किया था वॉक आउट
30 Jul, 19 : 06:08 PM
राज्यसभा में तीन तलाक बिल की मंजूरी के लिए पर्ची से मतदान किया जा रहा। राज्यसभा में मौजूद सभी सदस्यों को पर्ची बांटी जा रही है।
30 Jul, 19 : 06:00 PM
रविशंकर प्रसाद ने कहा, पीड़ित महिलाओं को फुटपाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं। विपक्ष तीन तलाक को जारी रखना चाहता है। तीन तलाक पर कांग्रेस के कदम क्यों डमगमाए। 2019 में शाहबानों का मॉडल नहीं चलेगा। पीड़ित महिलाओं को फुटपाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं।
30 Jul, 19 : 04:53 PM
पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने किया विरोध
पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने तीन तलाक बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक लाख विधवा महिलाएं हैं और मेरे जिले के एक गांव में तो 422 विधवा और हजारों यतीम बच्चे हैं। फैयाज ने कहा, पिछले 30 साल से वहां लड़ाई चल रही है और वहां की मां-बहनों की चिंता रहती है कि कभी संसद में हमारी भी बात हो।
30 Jul, 19 : 03:47 PM
तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा- 'जब वे जेल से बाहर आएंगे तो या तो आत्महत्या कर लेंगे या फिर डकैत या चोर बन जाएंगे। यह आपके बिल का मकसद है।'
Ghulam Nabi Azad, Leader of Opposition in Rajya Sabha, on Triple Talaq Bill: When they will come out of jail they will either commit suicide or become dacoits and thieves, that is the intention of your bill. https://t.co/H0fJ7r9UAP
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 03:28 PM
राज्य सभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- 'कानून शादी के अधिकार की सुरक्षा के लिए है लेकिन इसका असल मकसद परिवारों को नुकसान पहुंचाना है।'
Ghulam Nabi Azad, Leader of Opposition in Rajya Sabha, on Triple Talaq Bill: The Bill is for protection of rights on marriage but the real motive is destruction of families. pic.twitter.com/GWQTtdTEYn
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 03:10 PM
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- 'लोकसभा में बिल पास होने के बाद 100 महिलाओं को मिल चुका है तलाक, समान नागरिक कानून की ओर जाने की ओर यह महत्वपूर्ण कदम है।'
30 Jul, 19 : 02:25 PM
राज्यसभा में अभी कुल 241 सांसद है। जनता दल यूनाइटेड के वॉकआउट के बाद यह संख्या 235 रह गई है। ऐसे में बहुमत 118 का होगा। एनडीए के पास राज्यसभा में 107 सदस्य हैं। बीजेडी और टीआरएस के सहयोग से कुल वोटों की संख्या 120 हो जाएगी और इस तरह आसानी से राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो सकता है।
30 Jul, 19 : 02:07 PM
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता विजय साई रेड्डी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी राज्यसभा में तीन तलाक बिला का विरोध करेगी और इसके खिलाफ वोट करेगी।
YSR Congress Party leader, Vijay Sai Reddy to ANI: YSR Congress party will oppose Triple Talaq Bill and vote against it. (file pic) pic.twitter.com/YhBiudeWbx
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 02:05 PM
2 बजे तक स्थगित रहने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। राज्यसभा में अभी तीन तलाक बिल पर चर्चा चल रही है।
30 Jul, 19 : 01:21 PM
राज्य सभा दो बजे तक के लिए स्थगित
30 Jul, 19 : 01:20 PM
बहस के बीच जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। BJD ने इस मसले पर सरकार का समर्थन करने की घोषणा की है।
30 Jul, 19 : 01:12 PM
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- तीन तलाक से जुड़े कानून को राजनीति के चश्मे या वोटबैंक की राजनीति से नहीं देखा जाना चाहिये।
30 Jul, 19 : 12:07 PM
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश किया बिल
Union Minister Ravi Shankar Prasad tables Triple Talaq bill in Rajya Sabha. pic.twitter.com/1Sepezys1t
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:34 AM
उन्नाव केस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा- 'हमारी मांग है कि गृह मंत्री सदन में आये और इस मामले पर बयान दें। हम किस समाज की बात कर रहे हैं, जहां ऐसी घटनाएं होती हैं।'
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha: We demand that Home Minister comes to the House and gives a statement. What kind of a society are we talking about, where such an incident (accident of Unnao rape case victim in Raebareli) happened with the victim. https://t.co/qzizJR0Hy3
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:33 AM
संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने उन्नाव रेप केस पर लोकसभा में कहा- 'इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। सीबीआई जांच जारी है। एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है।'
Union Parliamentary Affairs Minister, Pralhad Joshi in Lok Sabha on accident of Unnao rape victim: It should not be politicised, CBI inquiry is already underway, FIR has been registered. Government is investigating with impartiality. pic.twitter.com/EN8mBvbHiE
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:13 AM
उन्नाव कांड पर बीजेपी का सपा पर आरोप
बीजेपी का कहना है कि पीड़िता को समाजवादी पार्टी के लोगों के ट्रक ने कुचला।
30 Jul, 19 : 11:11 AM
उन्नाव मुद्दे पर कांग्रेस
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में कांग्रेस से गृहमंत्री से जवाब देने को कहा।
30 Jul, 19 : 11:08 AM
लोकसभा में गरमाया उन्नाव एक्सीडेंट मुद्दा
लोकसभा में कांग्रेस ने उन्नाव का मुद्दा उठाया। इससे पहले सपा नेता रामगोपाल यादव भी इस मामले में संसद में आवाज उठा चुके हैं।
30 Jul, 19 : 11:05 AM
तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में सरकार को मिला बीजेडी का समर्थन
राज्यसभा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के 7 सांसद तीन तलाक बिल के पक्ष में मतदान करेंगे। संसद के ऊपरी सदन में पार्टी लीडर प्रसन्न आचार्य ने कहा, 'बीजेडी राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करेगी।' बीजेडी के इस फैसले से सरकार को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जेडीयू इस बिल का विरोध कर रहा है। 16वीं लोकसभा में भी सरकार ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक को निचले सदन से मंजूरी दिला दी थी, लेकिन राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो पाया था।
30 Jul, 19 : 11:04 AM
बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रसन्ना आचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- बीजेडी तीन तलाक बिल को राज्य सभा में अपना समर्थन देगी।
Prasanna Acharya, Biju Janata Dal (BJD) Floor Leader in Rajya Sabha to ANI: BJD will support Triple Talaq Bill in Rajya Sabha. pic.twitter.com/JkPHDxfSLI
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:03 AM
कांग्रेस ने अपने राज्य सभा के सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है।
Congress party issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House, today. pic.twitter.com/JWjR848KvL
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:02 AM
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में दो दिन (आज और कल) मौजूद रहने को कहा है।
All India Trinamool Congress issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House today and following two days. pic.twitter.com/oDRCXGZ8SK
— ANI (@ANI) July 30, 2019
30 Jul, 19 : 11:01 AM
राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल
केंद्र सरकार राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक विधेयक पास कराने के लिए विधेयक पेश करेगी। बीजेपी ने इसके लिए व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। लोकसभा पहले ही इस विधेयक को मंजूरी दे चुकी है। यह विधेयक पिछली लोकसभा में भी पारित हुआ था पर राज्यसभा ने इसे लौटा दिया था। सरकार कुछ बदलावों के साथ यह बिल दोबारा लेकर आई है। लोकसभा से सरकार ने इस विधेयक को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के वॉकआउट के बावजूद आसानी से पास करा लिया था।