संसद चर्चा के लिए, ‘‘कागज फाड़ने और नाचने के लिए’’ नहीं : अनुराग ठाकुर

By भाषा | Published: November 18, 2021 04:27 PM2021-11-18T16:27:18+5:302021-11-18T16:27:18+5:30

Parliament for discussion, not "for tearing papers and dancing": Anurag Thakur | संसद चर्चा के लिए, ‘‘कागज फाड़ने और नाचने के लिए’’ नहीं : अनुराग ठाकुर

संसद चर्चा के लिए, ‘‘कागज फाड़ने और नाचने के लिए’’ नहीं : अनुराग ठाकुर

शिमला, 18 नवंबर संसद के शीतकालीन सत्र से पहले परोक्ष रूप से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद चर्चा के लिए है, ‘‘नाचने तथा कागज फाड़ने के लिए नहीं’’ है।

ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संसद में चर्चा के लिए राष्ट्रीय और मानवीय हितों के 75 विषय चुने जाने चाहिए।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए ठाकुर ने संसद और विधानसभाओं में गुणवत्तापूर्ण चर्चा की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि चर्चा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए।

संसद के पिछले कुछ सत्रों में विपक्षी दलों के व्यवधान का सीधा उल्लेख किये बिना ठाकुर ने कहा, ‘‘संसद चर्चा के लिए है, कागज फाड़ने तथा मेज पर चढ़कर नाचने के लिए नहीं है। यह काम तो सड़कों पर किया जा सकता है।’’

संसद के पिछले कुछ सत्रों में कृषि कानूनों को पारित किये जाते समय और अनेक मुद्दों पर चर्चा के दौरान अशोभनीय दृश्य देखे गये जहां कुछ सांसदों ने कागज फाड़कर उछाले और राज्यसभा में विपक्ष के कुछ सदस्य महासचिव की मेज के ऊपर चढ़ गये।

ठाकुर ने पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय के छात्रों और विधायकों की मदद से शोध के स्तर को बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में उन्होंने अपना पहला भाषण दिया था तो तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने उन्हें प्रोत्साहित किया और सुनिश्चित किया कि इस दौरान सदन में माहौल अच्छा रहे।

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliament for discussion, not "for tearing papers and dancing": Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे