WATCH: 10 साल हो गए, घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपये बचे?, वोटिंग से पहले केजरीवाल पर हमला, पीएम मोदी बोले-'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 4, 2025 18:33 IST2025-02-04T18:31:57+5:302025-02-04T18:33:49+5:30

Parliament Budget Session: राष्ट्रपति जी के भाषण की चर्चा के समय यहां विदेश नीति की भी चर्चा हुई। कुछ लोगों को लगता है कि जब तक Foreign Policy नहीं बोलते तब तक वो mature नहीं लगते। उनको लगता है Foreign Policy तो बोलना चाहिए, भले ही देश का नुकसान हो जाए।

Parliament Budget Session live pm narendra modi attack ex cm arvind 10 years lakhs crores rupees saved country due absence scams? not build Sheeshmahal | WATCH: 10 साल हो गए, घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपये बचे?, वोटिंग से पहले केजरीवाल पर हमला, पीएम मोदी बोले-'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsहमारा निरंतर प्रयास है कि हर योजना का शत प्रतिशत लाभ हर लाभार्थी को मिले।कुछ ही लोगों को दो औरों को तड़पाओ और तुष्टिकरण की राजनीति करो। जाति की बातें करना कुछ लोगों का फैशन बन गया है।

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है। पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं। हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई।

   

लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले ‘शीशमहल’ (केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक निवास) का मुद्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपये खर्च किए।

मोदी ने कहा, ‘‘पहले अखबारों की हेडलाइन (शीर्षक) हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई।

लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।’’ उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।

Web Title: Parliament Budget Session live pm narendra modi attack ex cm arvind 10 years lakhs crores rupees saved country due absence scams? not build Sheeshmahal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे