ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी करेंगे परेश रावल

By भाषा | Updated: January 15, 2021 19:25 IST2021-01-15T19:25:58+5:302021-01-15T19:25:58+5:30

Paresh Rawal to complete shooting of Rishi Kapoor's final film 'Sharmaji Namkeen' | ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी करेंगे परेश रावल

ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी करेंगे परेश रावल

मुंबई, 15 जनवरी दिग्गज अभिनेता परेश रावल एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म ''शर्माजी नमकीन'' के शेष हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे।

ऋषि कपूर का बीते साल 30 अप्रैल को 67 साल की आयु में निधन हो गया था। वह अपने निधन से दो साल पहले ल्यूकीमिया से पीड़ित पाए गए थे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रावल फिल्म में वही किरदार निभाएंगे।

उन्होंने कहा, ''परेश रावल ने फिल्म के शेष हिस्से की शूटिंग के लिये सहमति जता दी है। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।''

फिल्म चार सितंबर को कपूर के जन्मदिन पर रिलीज होगी।

इसमें अभिनेत्री जूही चावला भी अभिनय करती नजर आएंगी, जो 1990 के दशक में ''बोल राधा बोल'', ''ईना मीना डीका'' तथा ''दरार'' जैसी फिल्मों में कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन हितेन भाटिया कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paresh Rawal to complete shooting of Rishi Kapoor's final film 'Sharmaji Namkeen'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे