अभिभावकों से घर पर बेटी के नाम की पट्टिका लगाने का आग्रह

By भाषा | Updated: August 19, 2021 15:18 IST2021-08-19T15:18:57+5:302021-08-19T15:18:57+5:30

Parents urged to put a plaque of daughter's name at home | अभिभावकों से घर पर बेटी के नाम की पट्टिका लगाने का आग्रह

अभिभावकों से घर पर बेटी के नाम की पट्टिका लगाने का आग्रह

उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत घरों पर बेटी के नाम पर नेम प्लेट लगाने का अभिभावकों से आग्रह किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण में जेवर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ‘बेटियों से पहचान-नारी सम्मान’ ध्येयवाक्य का संदेश देते हुए अभिभावकों को प्रेरित कर घर की बेटी के नाम पर नेम प्लेट स्थापित कराया गया। सोनी के अनुसार कोविड-19 से प्रभावित बच्चियों के अभिभावकों को बेटियों के प्रति सुरक्षा के लिए शपथ दिलायी गयी तथा बेटियों के नाम से घर की पहचान हेतु पांच नेम प्लेट लगाये गये तथा बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली टी-शर्ट भेंट की गई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जेवर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रचार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parents urged to put a plaque of daughter's name at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे