परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

By विनीत कुमार | Updated: March 22, 2021 15:08 IST2021-03-22T14:40:31+5:302021-03-22T15:08:49+5:30

परमबीर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Param Bir Singh files petition in supreme court demands cbi probe against Anil Deshmukh | परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsपरमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की हैपरमबीर सिंह ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक याचिका डाली, अपने ट्रांसफर पर भी उठाए सवाल परमबीर सिंह ने शनिवार को उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने खुद के होम गार्ड डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। परमबीर सिंह ने अपने तबादले के आदेश को रद्द करने की अपील करते हुए दावा किया कि यह आदेश 'मनमाना' और 'अवैध' है।

साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर सीबीआई जांच की भी मांग की है। परमबीर सिंह ने राज्य की ओर से किसी कार्रवाई से सुरक्षा की मांग भी कोर्ट से की है।

इससे पहले परमबीर सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र होमगार्ड के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। परमबीर सिंह दोपहर में दक्षिण मुंबई स्थित होमगार्ड कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री पाए जाने के मामले को लेकर आलोचना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 17 मार्च को सिंह का तबादला कर दिया था।

परमबीर सिंह ने अपनी भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर सनसनी फैला दी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

परमबीर सिंह ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी केस में एनआईए द्वारा पकड़े गए सचिन वाझे को देशमुख ने 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने का टारगेट दिया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है।

शिवसेना इसे महाराष्ट्र की सरकार को बदनाम करने और सरकार गिराने के लिए बीजेपी की साजिश भी बता रही है। इस बीच अभी तक एनसीपी प्रमुख शरद पवार अनिल देशमुख का बचाव करते नजर आए हैं।

शरद पवार ने सोमवार को मीडिया से कहा कि देशमुख फरवरी में अस्पताल में भर्ती थे। इसलिए सचिन वाझे और अनिल देशमुख की मुलाकात की खबरें ही गलत हैं।

Web Title: Param Bir Singh files petition in supreme court demands cbi probe against Anil Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे