पप्पू यादव ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा, "मारे गये सबको श्रद्धापूर्वक नमन! पर सरकार को शर्म न आई!..."

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 3, 2023 02:31 PM2023-06-03T14:31:24+5:302023-06-03T14:34:50+5:30

ओडिशा ट्रेन हादसे से पूरा देश मर्माहत है, वहीं राजनैतिक दल इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं। सियासी हमले के इसी क्रम में पप्पू यादव ने रेल मंत्रालय और पीएम मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला है।

Pappu Yadav said on the Odisha train accident, "Salute to all those killed! But the government was not ashamed!..." | पप्पू यादव ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा, "मारे गये सबको श्रद्धापूर्वक नमन! पर सरकार को शर्म न आई!..."

पप्पू यादव ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा, "मारे गये सबको श्रद्धापूर्वक नमन! पर सरकार को शर्म न आई!..."

Highlightsओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम हुए ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो चुकी हैसियासी हमले के क्रम में पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना पप्पू यादव ने कहा कि सरकार बहादुर हुज़ूर-ए-आला, बादशाह मोदी जी को प्रचार का सूझ रहा है

पटना: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम हुए ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं 900 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस हादसे से पूरा देश मर्माहत है, वहीं राजनैतिक दल इस लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं। विपक्षी दल इस दुर्घटना का ठीकरा मोदी सरकार और रेल मंत्रालय पर थोपकर तीखा हमला कर रहे हैं।

सियासी हमले के इसी क्रम में बिहार के क्षेत्रीय दल जन अधिकार पार्टी के अगुवा और पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने बेहद तीखा ट्वीट करते हुए हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी है और साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को अपने लपेटे में लिया है। पप्पू दव ने ट्वीट करते हुए कहा, ओडीशा में तीन ट्रेन टकराई, तीन सौ से अधिक लोग मारे गये। सबको श्रद्धापूर्वक नमन! पर सरकार को शर्म न आई! सरकार बहादुर हुज़ूर-ए-आला, बादशाह मोदी जी को प्रचार का सूझ रहा है। बेशर्मी से मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन कर रहे हैं। बेहद अमानवीय शर्मनाक!"

पप्पू यादव इससे पूर्व भी इसी तरह के कई अन्य मौकों पर केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं। इससे पहले बीते साल जब गुजरात के मोरबी में पुल हादसा हुआ था तो पप्पू यादव ने ट्वीट करके पीएम मोदी को घेरा था। पप्पू यादव ने उस समय किये अपने ट्वीट में कहा था, "गुजरात में पुल गिरने से 150 से अधिक लोग मारे गये! बक़ौल प्रधानमंत्री पुल गिरना एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं एक्ट ऑफ़ फ़्रॉड है! प्रधानमंत्री मोदी बताएं गुजरात के लोगों के साथ यह एक्ट ऑफ़ फ़्रॉड किसने किया? क्या उनकी ट्रबल इंजन सरकार ने यह नरसंहार किया है?"

वहीं अगर बालासोर ट्रेन हादसे की बात करें तो कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा हुआ। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

Web Title: Pappu Yadav said on the Odisha train accident, "Salute to all those killed! But the government was not ashamed!..."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे