पप्पू यादव ने कहा- बिहारी कहलाने में मुझे शर्म आती है, मरने के बाद मुझे बिहार की धरती पर मत जलाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 08:41 AM2020-01-13T08:41:31+5:302020-01-13T08:41:31+5:30

उन्होंने कहा कि मैं कौन से पागल देश व राज्य में पैदा हो गया जहां बोलने की आजादी छीन ली जाए। पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली के जामिया व जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बड़ी संख्या में सीएए व एनपीआर के खिलाफ आंदोलनों में हिस्सा लिया, लेकिन बिहार के हर हिस्से में छात्रों द्वारा इस तरह के आंदोलन की खबर नहीं आई। 

Pappu Yadav said- I feel ashamed to be called Bihari, do not burn me on the soil of Bihar after I die | पप्पू यादव ने कहा- बिहारी कहलाने में मुझे शर्म आती है, मरने के बाद मुझे बिहार की धरती पर मत जलाना

NPR पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई आए तो किसी भी जगह दस्तखत नहीं कीजियेगा।

HighlightsNPR पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई आए तो किसी भी जगह दस्तखत नहीं कीजियेगा।देख रहे हैं न कि छात्रों पर मुंह ढक कर हमला किया जा रहा है।

बिहार के समस्तीपुर में नागरिकता संशोधन कानून व एनपीआर को लेकर चल रहे सत्याग्रह में हिस्सा लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहारी कहलाने में मुझे शर्म आती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मरने के बाद मुझे बिहार की धरती पर मत जलाना।

उन्होंने कहा कि मैं कौन से पागल देश व राज्य में पैदा हो गया जहां बोलने की आजादी छीन ली जाए। पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली के जामिया व जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बड़ी संख्या में सीएए व एनपीआर के खिलाफ आंदोलनों में हिस्सा लिया, लेकिन बिहार के हर हिस्से में छात्रों द्वारा इस तरह के आंदोलन की खबर नहीं आई। 

NPR पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई आए तो किसी भी जगह दस्तखत नहीं कीजियेगा। देख रहे हैं न कि छात्रों पर मुंह ढक कर हमला किया जा रहा है। इसके आगे प्रधानमंत्री को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि अरे नरेंद्र मोदी हमला करना है तो सामने से करो ना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर पप्पू यादव कहा, 'नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया है नये इतिहास की जरूरत है। पहले आप मोदी जी इतिहास पढ़ लीजिए। आपको और अमित शाह को इस मुल्क का इतिहास पता नहीं है।'

 

English summary :
Pappu Yadav said- I feel ashamed to be called Bihari, do not burn me on the soil of Bihar after I die


Web Title: Pappu Yadav said- I feel ashamed to be called Bihari, do not burn me on the soil of Bihar after I die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे