पप्पू यादव उतरे 'ग्रेजुएट चायवाली' के समर्थन में, नीतीश सरकार की दी डायरेक्ट ऐक्शन की धमकी, बोले- "दुकान ज़ब्त करना शासन की गुंडागर्दी है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 16, 2022 03:46 PM2022-11-16T15:46:19+5:302022-11-16T15:50:09+5:30

पप्पू यादव ने 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पटना नगर प्रशासन उनके जब्त किये ठेले को सम्मान सहित वापस नहीं करता है तो वह सरकार के खिलाफ डायरेक्ट ऐक्शन को मजबूर हो जाएंगे।

Pappu Yadav came out in support of 'Graduate Chaiwali', Nitish government's threat of direct action, said - "Seizing shops is hooliganism of the government" | पप्पू यादव उतरे 'ग्रेजुएट चायवाली' के समर्थन में, नीतीश सरकार की दी डायरेक्ट ऐक्शन की धमकी, बोले- "दुकान ज़ब्त करना शासन की गुंडागर्दी है"

ट्विटर से साभार

Highlightsपटना की 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता का मिला पप्पू यादव का समर्थन पप्पू यादव ने कहा कि पटना नगर निगम ठेला वापस करे नहीं तो लेंगे डायरेक्ट एक्शन बीते कुछ दिनों के अंतराल में पटना नगर निगम ने दूसरी बार प्रियंका के ठेले को जब्त कर लिया है

पटना:बिहार में नीतीश सरकार की कार्यशाली को कोसते हुए लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता को अपना समर्थन देते हुए ऐलान किया है। जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा है कि अगर पटना नगर प्रशासन ने प्रियंका गुप्ता की जब्त किये गये ठेले को सम्मान सहित वापस नहीं किया तो वह सरकार की ज्यादती के खिलाफ डायरेक्ट ऐक्शन को मजबूर हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर 'ग्रेजुएट चायवाली' प्रियंका गुप्ता की दुख भरी दास्तां वायरल होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "ग्रैजूएट चायवाली बिहार की आत्मनिर्भर बेटी है! वह हर बेटी की प्रेरणा है, उनका दुकान ज़ब्त करना। शासन-प्रशासन की बेईमानी है, गुंडागर्दी है! पटना नगर निगम शीघ्र ग्रैजूएट चायवाली बेटी का ठेला वापस करे, अन्यथा डायरेक्ट ऐक्शन के लिए मजबूर न करे!"

'एमबीए चायवाले' की तर्ज पर पटना के वीमेंस कॉलेज के पास 'ग्रेजुएट चाय वाली' नाम से चाय की दुकान चलाने वाली प्रियंका गुप्ता ने वीमेंस कॉलेज से चाय की स्टॉल को जब से बोरिंग रोड पर शिफ्ट किया है। पटना नगर निगम की निगाहें उनपर टेढ़ी हो गई। कुछ दिनों पहले भी नगर निगम ने प्रियंका के ठेले के जब्त किया था, लेकिन उस समय वो सीधे लालू प्रसाद यादव के दरबार में पहुंच गईं थी और लालू आवास से आदेश के बाद उनका ठेला वापस दे दिया था।

लेकिन उसके बाद प्रियंका के साथ फिर वही किस्सा हुआ और नगर निगम ने उनकी स्टॉल पर फिर धावा बोला और उनकी दुकान को जब्त कर लिया। जिसके बाद प्रियंका ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो चाय के स्टॉल को बंद करने जा रही है क्योंकि पटना नगर निगम उन्हें बार-बार परेशान कर रहा है।

वीडियो में प्रियंका गुप्ता ने रोते हुए कहा, "आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली। सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली। हद भूल गए थे हम अपनी। मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे। अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार। यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे, होना भी चाहिए। लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है।"

इसके साथ प्रियंका ने नगर निगम पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के कमिश्नर सर से मुझे ठेला लगाने का परमिशन मिला था, उसके बाद भी बार-बार हमारे ठेले को टार्गेट किया जा रहा है। बार-बार मेरा ठेला उठा लिया जाचा है। अब हम इस सिस्टम से हार मान गए हैं। जिन-जिन लोगों ने हमारी मदद की, हमसे फ्रेंचाइजी ली है, हम सभी का पैसा वापस कर देंगे और ग्रेजुएट चाय वाली कंपनी भी बंद कर देंगे।

Web Title: Pappu Yadav came out in support of 'Graduate Chaiwali', Nitish government's threat of direct action, said - "Seizing shops is hooliganism of the government"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे