बीजेपी गोवा की पणजी लोकसभा सीट हार गई है कांग्रेस के उम्मीदवार अतांसियो मांसरेट ने इस सीट से 1775 मतों से चुनाव जीत लिया है.
इस सीट से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ते थे. इस सीट पर हारना राज्य में बीजेपी के कमजोरी को दर्शा रहा है.
पर्रिकर के देहांत से यह सीट पर ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उनके बेटे को चुनाव लड़ाया जा सकता है लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बीजेपी के हार के पीछे यह महत्त्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है.