पंढरपुर विधानसभा उपचुनावः एनसीपी विदर्भ में ‘दुकान बंद’ कर लेगी, जनाधार नहीं, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने हमला किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2021 22:08 IST2021-11-14T22:07:20+5:302021-11-14T22:08:56+5:30

Pandharpur assembly by-election: कांग्रेस, राकांपा एवं शिवसेना की राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार है।

Pandharpur assembly by-election Maharashtra Pradesh Congress chief Nana Patole NCP close shop Vidarbha not support base attacks | पंढरपुर विधानसभा उपचुनावः एनसीपी विदर्भ में ‘दुकान बंद’ कर लेगी, जनाधार नहीं, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने हमला किया

पंढरपुर विधानसभा सीट बचाए रखने में असमर्थ रहा। उसे विदर्भ में दुकान बंद करने में कितना वक्त लगेगा।

Highlights तीनों दलों ने मिलकर 2019 में सरकार बनायी थी।शरद पवार नीत दल का विदर्भ में जनाधार नहीं है। कांग्रेस और राकांपा ने 1999 और 2014 के बीच राज्य पर शासन किया था।

मुंबईः कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल में पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत पाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का मजाक उड़ाया और कहा कि राकांपा विदर्भ में भी ‘दुकान बंद’ कर लेगी क्योंकि उसका वहां जनाधार नहीं है।

कांग्रेस, राकांपा एवं शिवसेना की राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार है। भाजपा से शिवसेना के नाता तोड़ लेने के बाद इन तीनों दलों ने मिलकर 2019 में सरकार बनायी थी। कांग्रेस और राकांपा ने 1999 और 2014 के बीच राज्य पर शासन किया था।

यहां से करीब 740 किलोमीटर दूर वर्धा में कांग्रेस की एक बैठक में पटोले ने कहा, ‘‘ शीर्ष राकांपा नेतृत्व (हाल के विधानसभा उपचुनाव में) पंढरपुर विधानसभा सीट बचाए रखने में असमर्थ रहा। उसे विदर्भ में दुकान बंद करने में कितना वक्त लगेगा।’’ पटोले ने कहा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी इसलिए की क्योंकि शरद पवार नीत दल का विदर्भ में जनाधार नहीं है। 

Web Title: Pandharpur assembly by-election Maharashtra Pradesh Congress chief Nana Patole NCP close shop Vidarbha not support base attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे