ओडिशा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:47 IST2021-12-14T15:47:38+5:302021-12-14T15:47:38+5:30

Panchayat elections preparations in full swing in Odisha, more than 2.6 crore voters will cast their votes | ओडिशा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

ओडिशा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

भुवनेश्वर, 14 दिसंबर ओडिशा में अगले वर्ष फरवरी में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने इसके लिए अन्य राज्यों से अतिरिक्त मतपेटियां मंगवाई हैं।

अधिकारी ने कहा कि संशोधित प्रावधानों के तहत अब मतगणना पंचायत स्तर की बजाय प्रखंड स्तर पर होगी।

राज्य चुनाव आयोग के सचिव आर एन साहू ने संवाददाताओं से कहा, “हमने मतदाता सूची की संशोधन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अंतिम सूची पूरे राज्य में प्रकाशित की गई है। हालांकि, हम इसकी मुद्रित प्रति का इंतजार कर रहे हैं।''

तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने तेलंगाना से 10,000, पश्चिम बंगाल से 7,000 और ओडिशा लघु उद्योग निगम (ओएसआईसी) से 16,000 अतिरिक्त मतपेटियां खरीदी हैं।

साहू ने कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) का कार्यकाल मार्च, 2022 में समाप्त हो जाएगा और कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराए जाएंगे।

साहू के मुताबिक 6,794 पंचायतों और 853 जिला परिषदों के लिए 91,913 वार्डों में मतदान होगा।

चुनाव परिणाम मतदान के एक दिन बाद घोषित किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panchayat elections preparations in full swing in Odisha, more than 2.6 crore voters will cast their votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे