पंचायत चुनाव: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में आज हो रहा पुनर्मतदान, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र पर फिर से वोटिंग

By भाषा | Published: July 10, 2023 08:42 AM2023-07-10T08:42:12+5:302023-07-10T08:44:42+5:30

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली थी। कई जगहों पर इससे चुनाव प्रभावित हुए थे और इन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया था। अब इन जगहों पर आज मतदान फिर से कराए जा रहे हैं।

Panchayat Election: Re-polling today at 696 polling booths in 19 districts of West Bengal | पंचायत चुनाव: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में आज हो रहा पुनर्मतदान, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र पर फिर से वोटिंग

पंचायत चुनाव: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में आज हो रहा पुनर्मतदान (फोटो- एएनआई)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों (बूथ) पर सोमवार सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों और चुनाव संबंधी हिंसा में 15 लोगों की मौत के बाद इन केंद्रों पर पंचायत चुनाव के दौरान हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान होगा और प्रत्येक मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल के चार जवान तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई है, उनमें मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र हैं और उसके बाद मालदा में 109 मतदान केंद्र हैं।

नदिया में 89 मतदान केंद्र पर, कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31 और हुगली में 29 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग, झारग्राम और कलिम्पोंग जिलों में पुनर्मतदान का आदेश नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि हिंसा तथा मतपेटियों व मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की खबरों की समीक्षा करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने रविवार शाम को इन 696 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के फैसले की घोषणा की थी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं या उनमें आग लगा दी गईं और तालाबों में फेंक दी गईं, जिससे हिंसा भड़क गई थी। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे।

Web Title: Panchayat Election: Re-polling today at 696 polling booths in 19 districts of West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे