महाराष्ट्र में कम कीमत पर पेट्रोल मिलने के बारे में बालाघाट में समाचारपत्रों के साथ बांटे गए पर्चे

By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:32 IST2021-10-31T17:32:08+5:302021-10-31T17:32:08+5:30

pamphlets distributed with newspapers in balaghat about getting petrol at low price in maharashtra | महाराष्ट्र में कम कीमत पर पेट्रोल मिलने के बारे में बालाघाट में समाचारपत्रों के साथ बांटे गए पर्चे

महाराष्ट्र में कम कीमत पर पेट्रोल मिलने के बारे में बालाघाट में समाचारपत्रों के साथ बांटे गए पर्चे

भोपाल, 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों को समाचार पत्रों के साथ ऐसे पर्चे मिले जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया में पेट्रोल एवं डीजल कम से कम चार रुपये तक सस्ता है।

पर्चे में यह भी कहा गया है कि गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले लोगों के वाहनों के टायरों में मुफ्त में नाइट्रोजन हवा भी भरी जाएगी। बालाघाट जिला मुख्यालय से गोंदिया शहर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है और इन दोनों जिलों की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं।

बालाघाट के देवतोला इलाके स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अशोक बजाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बालाघाट में रविवार को 36 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 37 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर डीजल 109.69 रुपये में बिक रहा है। वहीं, गोंदिया में पेट्रोल 116.29 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 105.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जनता इस मूल्यवृद्धि से खासी नाराज भी है और परेशान भी।

बजाज ने कहा, ‘‘ये पर्चे हिन्दी में बांटे गये हैं और इनमें बंटवाने वाले का नाम ‘गौरीशंकर एंड सन्स पेट्रोल पंप, जयस्तंभ चौक, गोंदिया’ लिखा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल चार रुपये प्रति लीटर कम होने का प्रचार पहले सीमा पर बोर्ड लगा कर किया जा रहा था, लेकिन आज यहां स्थानीय अखबारों में पर्चे और बाजार में भी पर्चे बांटे गए हैं, ताकि लोगों को बालाघाट की बजाय गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आकर्षित किया जा सके।’’

बजाज ने कहा, ‘‘दोनों राज्यों की दरों में अंतर होने के कारण हमारा कारोबार पहले ही प्रभावित था और अब समाचार पत्रों के साथ पर्चे बांटने से और भी नुकसान होगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को देश में सभी स्थानों पर पेट्रोल-डीजल एक ही दाम में बेचना चाहिए।

वहीं, समाचार पत्र एजेंसी के मालिक रमेश बावनकर ने बताया कि सभी अखबार एजेंटों के हॉकरों ने बालाघाट में रविवार को 10,000 से अधिक पर्चे समाचार पत्रों में डाल कर वितरित किये हैं।

इसी बीच, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि रविवार को पेट्रोल-डीजल का सबसे अधिक खुदरा भाव प्रदेश में अनूपपुर में है। उन्होंने कहा कि रविवार को अनूपपुर में पेट्रोल 121.49 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 110.66 रुपये प्रति लीटर रहा।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया स्थित पेट्रोल पंप के प्रबंधक दयाल चौहान ने कहा, ‘‘बड़वानी जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल 115.83 रुपये और डीजल 105.26 रुपये है जबकि मध्य प्रदेश के खेतिया में पेट्रोल की कीमत 120.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.61 रुपये प्रति लीटर है।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कम कीमत होने के चलते मध्य प्रदेश के खेतिया के लोग महज एक किलोमीटर पर स्थित महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप पर जाकर डीजल और पेट्रोल अपने वाहनों में डलवाते हैं।

कई पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, क्योंकि लोग डीजल एवं पेट्रोल खरीदने के लिए महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में चले जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: pamphlets distributed with newspapers in balaghat about getting petrol at low price in maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे