पलामू : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2020 22:47 IST2020-12-04T22:47:12+5:302020-12-04T22:47:12+5:30

पलामू : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मेदिनीनगर, चार दिसंबर झारखंड में पलामू जिले के नावाबाजार थानांतर्गत कंडा गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बस से टकरा जाने से उस पर सवार अभिषेक सोनी (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पलामू में छत्तरपुर से कंडा व्यावसायिक काम से जा रहा था तभी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से वह बस से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।