पाकिस्तान में सिख पुलिस अधिकारी की उतारी गई पगड़ी, हाथापाई के बाद घर से निकाला

By स्वाति सिंह | Updated: July 11, 2018 12:01 IST2018-07-11T11:55:57+5:302018-07-11T12:01:33+5:30

मंगलवार को गुलाब सिंह ने एक विडियो जारी किया था। जिसमे उन्होंने कहा 'मैं गुलाब सिंह पाकिस्तान का पहला सिख ट्रैफिक वॉर्डन हूं। मेरे साथ चोरों-डाकुओं जैसा व्यवहार किया जाता है।

Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh who was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal | पाकिस्तान में सिख पुलिस अधिकारी की उतारी गई पगड़ी, हाथापाई के बाद घर से निकाला

पाकिस्तान में सिख पुलिस अधिकारी की उतारी गई पगड़ी, हाथापाई के बाद घर से निकाला

लाहौर, 11 जुलाई: पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह को लाहौर स्थित उनके अपने ही घर से जबरन निकाल दिया गया है। इसके साथ ही उनके साथ हाथापाई भी हुई है। इस मामले की जानकारी गुलाब सिंह ने वीडियो के द्वारा दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जबरन उनके घर में घुस आए और उन्हें जबरन घर से निकाला इसके साथ ही उनकी पगड़ी भी खोल दी। 


ये भी पढ़ें: 11/7 मुंबई ट्रेन ब्लास्टः जब 11 मिनट में सात धमाकों से सुन्न पड़ गई देश की आर्थिक राजधानी

मंगलवार को गुलाब सिंह ने एक विडियो जारी किया था। जिसमे उन्होंने कहा 'मैं गुलाब सिंह पाकिस्तान का पहला सिख ट्रैफिक वॉर्डन हूं। मेरे साथ चोरों-डाकुओं जैसा व्यवहार किया जाता है। मुझे मेरे ही घर से जबरन घसीटते हुए बाहर निकाला गया। मेरे घर में ताला लगा दिया गया है।' उन्होंने आगे कहा, 'यहां के अडिशनल सेक्रटरीतारिक वजीर और तारा सिंह पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का भूतपूर्व प्रधान है। यह काम उनलोगों ने यहां के कुछ लोगों को खुश करने के लिए किया है। इसलिए जबरन मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मेरे खिलाफ अदालत में केस भी चल रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपने सिर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लोग खुद देख सकते हैं मेरे सिर पर पगड़ी नहीं है। उन लोगों ने मेरे बाल खींचे और मेरी पगड़ी छीन कर लेकर गए गए।'उन्होंने कहा 'मैं अनुरोध कर रहा हूं, कृपया मेरी मदद करें। इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। जिसे पूरी दुनिया को पता चले कि पाकिस्तान में सिखों के साथ क्या हो रहा है। कैसे हम यहां इतने जुल्म और ज्यादती के बीच में रह रहे हैं' 




 

ये भी पढ़ें: बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने माना, ये तीन महिलाएं साथ आईं तो 2019 लोकसभा जीतने में हालत हो जाएगी पस्त

बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर में सिख धर्मगुरु चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आई थी। पाकिस्तान से लगातार अल्पसंख्यक समुदाय जैसे हिंदू और सिख के लोगों को तालिबान निशाना बनता रहता है। हालांकि वहां के लोगोने ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन बावजूद इसके उनके पूरे परिवार को यूरोप जाना पड़ा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh who was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे