होशियारपुर(पंजाब), 15 अगस्त पंजाब में होशियारपुर के एक गांव के बाहर खेत में रविवार को एक पाकिस्तानी झंडा पाया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक गुब्बारे बंधे हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मोतिया गांव के बाहर पाए गए इस झंडे पर एक फोन नंबर और लाहौर लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि गुब्बारों पर ''दिल दिल पाकिस्तान'' का ठप्पा लगा हुआ था।
चब्बेवाल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि झंडा और गुब्बारे पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, ऐसे में यह संभावना है कि गैस के गुब्बारे पाकिस्तानी झंडे को यहां ले आए।
कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।