पाकिस्तान: यासीन मलिक की पत्नी बनी कार्यवाहक प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार, मिला मंत्री पद का दर्जा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 18, 2023 06:57 AM2023-08-18T06:57:06+5:302023-08-18T07:01:58+5:30

पाकिस्तान ने तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की बीवी मुशाल हुसैन मलिक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर का विशेष सलाहकार बनाया है।

Pakistan: Yasin Malik's wife became special advisor to caretaker prime minister, got ministerial status | पाकिस्तान: यासीन मलिक की पत्नी बनी कार्यवाहक प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार, मिला मंत्री पद का दर्जा

पाकिस्तान: यासीन मलिक की पत्नी बनी कार्यवाहक प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार, मिला मंत्री पद का दर्जा

Highlightsतिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की बीवी मुशाल हुसैन मलिक बनी पाक पीएम की सलाहकारमुशाल कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर को मानवाधिकार के मुद्दे पर सलाह देंगी पाकिस्तान की रहने वाली मुशाल ने साल 2009 में यासीन मलिक से निकाह किया था

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी नेता और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक की बीवी मुशाल हुसैन मलिक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर का विशेष सलाहकार बनाया है।

जानकारी के अनुसार कार्यवाह पीएम काकर को सरकार चलाने के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 16 सदस्यीय कार्यवाहक कैबिनेट को शपथ दिलाई है। जिसमें यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को भी बतौर सलाहकार शामिल किया गया और उन्हें मंत्री पद का दर्जा मिला है। मुशाल हुसैन मलिक 16 सदस्यीय कार्यवाहक कैबिनेट में शामिल किये गये चार विशेष सलाहकारों में से एक हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मुशाल हुसैन मलिक मानवाधिकारों और महिला सशक्तिकरण के मामलों में कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर को सलाह देंगी। मुशाल हुसैन मलिक उस यासीन मलिक की बीवी हैं, जिसने 80 के दशक के आखिर में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट जैसे आतंकी संगठन की कमान संभाली थी।

यासिन मलिक ने विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में गृहमंत्री रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद का अपहरण करके कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सनसनी मचा दी थी। उस अपहरण में यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ की मांग पर भारत सरकार को कई दुर्दांत अपराधियों को रिहा करना पड़ा था और उसके बाद से अब तक रुबिया सईद चेन्नई में रह रही हैं और लगभग निर्वासन की जिंदगी जी रही हैं।

इतना ही नहीं मोदी सरकार के बनने के बाद एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में यासिन मलिक पर शिकंजा कसा और एनआईए की अदालत ने मलिक को टेटर फंडिंग के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जो वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में काट रहा है।

मालूम हो कि मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 2009 में यासीन मलिक से निकाह किया था। निकाह के समय मुशाल की उम्र महज 23 थी, जबकि उस वक्त यासीन मलिक की उम्र 42 साल थी। मुशाल पेशे से पेंटर हैं और वह पेस्टल, चारकोल के अलावा ग्लास पेंटिंग के अलावा वाटर कलर पेटिंग्स भी करती हैं। 

Web Title: Pakistan: Yasin Malik's wife became special advisor to caretaker prime minister, got ministerial status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे