Modi On Pakistan Atom Bomb: 'पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं है', चुनावी सभा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 11:39 IST2024-05-11T11:30:19+5:302024-05-11T11:39:33+5:30

Modi On Pakistan Atom Bomb: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Pakistan Narendra Modi Congress atom bomb Odisha Kandhamal lok sabha election | Modi On Pakistan Atom Bomb: 'पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं है', चुनावी सभा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बार-बार कांग्रेस अपने ही देश को डराने की कोशिश करती हैवे कहते हैं 'संभल के चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैपीएम ने कहा, पाकिस्तान के बम को कोई खरीदना नहीं चाहता

Modi On Pakistan Atom Bomb: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बार-बार कांग्रेस अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं 'संभल के चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पीएम ने कहा कि यह मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता है क्योंकि लोगों को भी पता है कि इनके बम में दम नहीं है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं। देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय। ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।

पीएम ने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है।

पीएम ने कहा कि यहां राज्य भाजपा भी उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति के प्रति समर्पित है। ऐसा कोई बेटा या बेटी जो ओडिशा की मिट्टी से निकला हो, यहां की संस्कृति को समझता है, उसका भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है। मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं।

Web Title: Pakistan Narendra Modi Congress atom bomb Odisha Kandhamal lok sabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे