ड्रोनों से हमलों को अंजाम देखा पाकिस्तान! पिज्जा डिलीवरी के लिए खरीदे चीनी ड्रोनों का आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 18, 2023 12:18 IST2023-04-18T12:11:57+5:302023-04-18T12:18:44+5:30

पाकिस्तान अपने यहां चीन से पिज्जा डिलीवरी की आड़ में खरीदे गए सैंकड़ों ड्रोन आतंकी गुटों को दिए हैं जिन्होंने उन्हें फिदायीन ड्रोनों में तब्दील कर दिया है। ऐसा रहस्योद्घाटन खुफिया अधिकारियों ने किया है।

Pakistan has seen the consequences of drone attacks! Chinese drones bought for pizza delivery used in terrorist incidents | ड्रोनों से हमलों को अंजाम देखा पाकिस्तान! पिज्जा डिलीवरी के लिए खरीदे चीनी ड्रोनों का आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए फूड डिलीवरी ड्रोनों का इस्तेमाल करने की तैयारी पाकिस्तान फिदायीन आतंकियों की जगह फिदायीन ड्रोनों का कर रहा इस्तेमाल सेना के एक अधिकारी ने इस खुफिया जानकारी को साझा किया है

श्रीनगर: जमीन के रास्ते फिदायीन आतंकियों को इस ओर भेज कर हमले करवाने में आ रही मुश्किलों के चलते अब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में फिदायीन ड्रोनों के माध्यम से कहर बरपाने की पूरी तैयारी कर ली है?

उसने अपने यहां चीन से पिज्जा डिलीवरी की आड़ में खरीदे गए सैंकड़ों ड्रोन आतंकी गुटों को दिए हैं जिन्होंने उन्हें फिदायीन ड्रोनों में तब्दील कर दिया है। ऐसा रहस्योद्घाटन खुफिया अधिकारियों ने किया है।

खुफिया सूत्रों के बकौल, पिछले कुछ अरसे में जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर हथियार गिराने में कामयाब रहे ड्रोनों में से जो मार गिराए गए थे उनका पोस्टमार्टम इसे साबित करता था कि पाकिस्तान ने उन्हें असैम्बल किया था ताकि एजेंसियों को यह पता लगाने में मुश्किल हो की आखिर यह कहां से आए हैं।

हालांकि, वर्ष 2021 में जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे पर हुए फिदायीन ड्रोन हमलों तथा उसके बाद जम्मू शहर व सीमांत क्षेत्रों में स्थिति कई मिलिट्री स्टेशनों को फिदायीन ड्रोनों से उड़ा देने की नाकाम कोशिशों के उपरांत सेना अब इनसे निपटने की तैयारी में जुट गई है।

नाम न छापने की शर्त पर एक सेनाधिकारी का कहना था कि रक्षा संस्थानों को अब जमीन और हवाई मार्ग से होने वाले संभावित फिदायीन हमलों की खातिर उपकरण जुटाने पड़ रहे हैं जिस कारण सुरक्षाबलों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।

हालांकि, अधिकारी यह सुनिश्चित तौर पर बताने में असमर्थ थे कि पाकिस्तान ने सीमा के उस पार सक्रिय आतंकी गुटों को कितने फिदायीन ड्रोनों को सौंपा है पर सोशल मीडिया तथा इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के बकौल, चीन ने सैंकड़ों की संख्या में फिदायीन ड्रोन पाकिस्तान को मुहैया करवाए हैं।

साथ ही उन्हें फिदायीन ड्रोनों में बदलने की ट्रेनिंग भी दी गई है। जानकारी के लिए चीनी सेना ने पिछले दिनों एकसाथ 3600 ड्रोनों को एक साथ और एक ही कंट्रोल से उड़ा कर पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था।

और अब पाकिस्तान ने जम्मू में इन ड्रोनों से फिदायीन हमला कर भारतीय सुरक्षाबलों को अचम्भे में डाल दिया है।

Web Title: Pakistan has seen the consequences of drone attacks! Chinese drones bought for pizza delivery used in terrorist incidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे