जामा मस्जिद में नमाज अता की पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने

By भाषा | Updated: June 5, 2019 13:16 IST2019-06-05T13:16:45+5:302019-06-05T13:16:45+5:30

अप्रैल के मध्य में इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले महमूद भारत में अपने देश के उच्चायुक्त हुआ करते थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी निजी यात्रा के दौरान वह भारत के किसी अधिकारी या नेता से मिलेंगे या नहीं। महमूद के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भारत में ही हुई है।

Pakistan Foreign Secretary Sohail Mahmood and Pakistan's Acting High Commissioner to India, Syed Haidar Shah offered Namaz at Jama Masjid. | जामा मस्जिद में नमाज अता की पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने

पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद मंगलवार की रात तीन दिन की निजी यात्रा पर यहां पहुंचे।

Highlightsसूत्रों ने बताया कि महमूद को शुक्रवार को परिवार के साथ लौट जाना है।न्होंने कहा था कि पाकिस्तान को आशा है कि भारत में लोकसभा चुनाव, 2019 समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होगी। 

पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद मंगलवार की रात तीन दिन की निजी यात्रा पर यहां पहुंचे। राजनयिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। महमूद ने बुधवार को दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता की।

अप्रैल के मध्य में इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले महमूद भारत में अपने देश के उच्चायुक्त हुआ करते थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी निजी यात्रा के दौरान वह भारत के किसी अधिकारी या नेता से मिलेंगे या नहीं। महमूद के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भारत में ही हुई है।


सूत्रों ने बताया कि महमूद को शुक्रवार को परिवार के साथ लौट जाना है। 14 अप्रैल को पाकिस्तान जाने से पहले महमूद ने कहा था कि एक-दूसरे की चिंताओं को समझने और क्षेत्र में शांति, समृद्धि तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच सतत बातचीत एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को आशा है कि भारत में लोकसभा चुनाव, 2019 समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होगी। 

Web Title: Pakistan Foreign Secretary Sohail Mahmood and Pakistan's Acting High Commissioner to India, Syed Haidar Shah offered Namaz at Jama Masjid.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे