पाकिस्तान ने जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर की गोलीबारी, BSF जवान लापता

By भाषा | Updated: September 18, 2018 17:31 IST2018-09-18T17:31:00+5:302018-09-18T17:31:00+5:30

यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों समेत भारत के कुछ स्थलों पर गोलीबारी की।

Pakistan firing on Jammu's international border, BSF jawans missing | पाकिस्तान ने जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर की गोलीबारी, BSF जवान लापता

पाकिस्तान ने जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर की गोलीबारी, BSF जवान लापता

नई दिल्ली, 18 सितंबर: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि माना जा रहा है कि जवान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों समेत भारत के कुछ स्थलों पर गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रहा है। दूसरी तरफ, लापता जवान की तलाश के लिये भी अभियान चलाया गया है जो शायद बाड़ के आसपास के इलाके में था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हो सकता है जवान को गोली लगी हो। उसे तलाश करने और सुरक्षित लाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।'

Web Title: Pakistan firing on Jammu's international border, BSF jawans missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे