भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, LOC पर शांति के लिए DGMO स्तर की बातचीत पर कर रहा विचार

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 17, 2018 09:40 IST2018-01-17T09:04:41+5:302018-01-17T09:40:41+5:30

भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच अक्सर हॉटलाइन पर सम्पर्क किया जाता है लेकिन करीब चार साल पहले उनके बीच आमने-सामने मुलाकात हुई थी।

Pakistan considers proposal for DGMO-level meet with india | भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, LOC पर शांति के लिए DGMO स्तर की बातचीत पर कर रहा विचार

भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, LOC पर शांति के लिए DGMO स्तर की बातचीत पर कर रहा विचार

भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे  तनाव को कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ  (सैन्य आपरेशन, महानिदेशक) स्तर की बात चीत हो सकती है। नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर ताजा विश्वास बहाली उपायों के जरिये तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान डीजीएमओ स्तर की बातचीत के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। 

पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार (17 जनवरी) को एक बैठक में सीनेट की रक्षा समिति को बताया था कि डीजीएमओ की मुलाकात के एक ''ताजा प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान सीनेटरों को सीजफायर उल्लंघन की ताजा घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी। 

भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच अक्सर हॉटलाइन पर सम्पर्क किया जाता है लेकिन करीब चार साल पहले उनके बीच आमने-सामने मुलाकात हुई थी। इस दौरान इनकी नियोजित बैठक में विश्वास बहाली उपाय के तहत एलओसी पर इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों के 'कैलिबर' में कमी पर विचार करने सहित कई मुद्दों पर विचार किया जा सकता है।  

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारत सरकार ने इस मामले में कहा है कि अब तक पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। यदि ऐसा कोई प्रस्ताव पाकिस्तानी सेना द्वारा आता है तो उस पर बातचीत क फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि बीते सोमवार (15 जनवरी) एलओसी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया था वहीं एलओसी पाकिस्तानी की ओर से की गई सीजफायर का मुहतोड़ जवाब देते हुए उसके सात सैनिक भी मारे गए थे। इस दौरान सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा था कि सुधर जाओ पाकिस्तान नहीं तो समझा देंगे।

Web Title: Pakistan considers proposal for DGMO-level meet with india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे