नवाज के बर्थडे में पीएम मोदी को लाहौर जाना पड़ा मंहगा, पाकिस्तान ने थमाया 2.86 लाख का बिल!

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 19, 2018 01:09 PM2018-02-19T13:09:13+5:302018-02-19T13:16:35+5:30

2015 में पीएम मोदी रूस और अफगानिस्तान से लौटते वक्त तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आग्रह पर उनके जन्मदिन पर कुछ देर के लिए लाहौर में रुके थे।

Pakistan charg route navigation fees to india's flight during prime minister narendra modi visited lahor in nawaz sharif's birthday party | नवाज के बर्थडे में पीएम मोदी को लाहौर जाना पड़ा मंहगा, पाकिस्तान ने थमाया 2.86 लाख का बिल!

नवाज के बर्थडे में पीएम मोदी को लाहौर जाना पड़ा मंहगा, पाकिस्तान ने थमाया 2.86 लाख का बिल!

नई दिल्ली, 19 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवाज शरीफ के बर्थ डे  सैलिब्रेशन में जाना खासा महंगा पड़ा है। दरअसल बात 2015 की है जब पीएम मोदी रूस और अफगानिस्तान से लौटते वक्त तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आग्रह पर उनके जन्मदिन पर कुछ देर के लिए लाहौर में रुके थे। इस दौरान पीएम मोदी के विमान पर पाकिस्तान ने 2.86 लाख रुपये 'रूट नैविगेशन' चार्ज किया। यह बिल पीएम के विमान के लाहौर, रूस, अफगानिस्तान, ईरान और कतर यात्राओं के सिलिसले में भेजा गया था।

बता दें कि 25 दिसंबर 2015 को मोदी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आग्रह पर कुछ समय के लिए लाहौर में रुके थे। यह उस वक्त की बात है जब मोदी रूस और अफगानिस्तान से लौट रहे थे। पाकिस्तान ने 'रूट नैविगेशन' फीस के रूप में 1.49 लाख रुपये का बिल भारत से वसूला। इसके अलावा 'रूट नैविगेशन' के नाम पर पाकिस्तानी 77,215 रुपये का बिल पीएम मोदी की 22-23 मई 2016 को ईरान की यात्रा के दौरान चार्ज किया था।

वहीं 2016 में 4 से 6 जून के बीच कतर की यात्रा दौरान पाकिस्तान ने बतौर 'नैविगेशन फीस' के नाम पर 59,215 रुपये की फीस वसूली। इन दोनों ही यात्राओं के दौरान पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा था। आरटीआई में इस बात का भी खुलासा हुआ हैकि 2014 से 2016 के बीच मोदी की यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना के विमान के इस्तेमाल पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए।

Web Title: Pakistan charg route navigation fees to india's flight during prime minister narendra modi visited lahor in nawaz sharif's birthday party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे