भारतीय सेना की गोलीबारी में मारा गया हमारा एक सैनिक: पाक सेना

By भाषा | Updated: July 21, 2019 14:37 IST2019-07-21T14:36:08+5:302019-07-21T14:37:28+5:30

बयान के मुताबिक, गोलीबारी में हवलदार मंजूर अब्बासी की मौत हो गई। उसमें कहा गया कि गोलीबारी में दो लड़कियां और एक महिला समेत चार नागरिक घायल हो गए।

Pakistan army says our one soldier killed in firing by indian army | भारतीय सेना की गोलीबारी में मारा गया हमारा एक सैनिक: पाक सेना

भारतीय सेना की गोलीबारी में मारा गया हमारा एक सैनिक: पाक सेना

पाकिस्तान ने कहा है कि नियंत्रण रेखा के उस पार से ‘‘अकारण’’ गोलीबारी में उसका एक सैनिक मारा गया। सेना ने एक बयान में कहा कि यह घटना शनिवार को हुई जब भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बट्टल, सतवाल, खंजर, निक्याल और जंदरोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

बयान के मुताबिक, गोलीबारी में हवलदार मंजूर अब्बासी की मौत हो गई। उसमें कहा गया कि गोलीबारी में दो लड़कियां और एक महिला समेत चार नागरिक घायल हो गए।

बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और उन चौकियों को निशाना बनाया, जहां से गोलीबारी शुरू हुई थी।’’ 

Web Title: Pakistan army says our one soldier killed in firing by indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे