कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार

By रुस्तम राणा | Updated: March 20, 2022 14:53 IST2022-03-20T14:39:37+5:302022-03-20T14:53:28+5:30

गुलाम नबी आजाद ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं, इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है।

Pakistan and militancy are responsible for what has happened in J&K | कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार

Highlightsगुलाम नबी आजाद ने गांधी जी को बताया सबसे बड़ा हिन्दू और सेकुलर नेताकहा-आतंकवाद ने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा खूब हो रही है। कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने के लिए फिल्म की एक तरफ खूब सराहना हो रही है तो दूसरी ओर, फिल्म पर धर्म विभाजन का भी आरोप लग रहा है। 

ऐसे में रविवार को जम्मू में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं, इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है। अपने संबोधन में उन्होंने गांधी जी को सबसे बड़ा हिन्दू और सेकुलर बताया। 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं, फिर चाहें वह मेरी पार्टी हो, लेकिन नागरिक समाज को साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा, जाति, धर्म के बावजूद सभी को न्याय दिया जाना चाहिए।

रविवार को जम्मू बार एसोसिएशन की ओर से गार्डन एस्टेट त्रिकुटा नगर में करवाए जा रहे सम्मान समारोह में गुलाम नबी आजाद ने शिरकत की। उन्हें पदम भूषण अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हुआ उसके पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार है।

जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से यहां गुलाम नबी आजाद सक्रिय हो गए हैं। उधर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। आजाद धड़े से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को उनके जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया।

स्थानीय आवास पर आजाद ने पूर्व विधायकों, जेएमसी के पार्षदों और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

Web Title: Pakistan and militancy are responsible for what has happened in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे