CAA प्रदर्शनों में हो रहे हिंसा पर BJP सांसद ने कहा-"पाकिस्तान समर्थित आतंकियों व सिमी कार्यकर्ताओं ने भड़कायी हिंसा"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 03:21 PM2019-12-18T15:21:07+5:302019-12-18T15:21:07+5:30

लालवानी ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को जिस तरह के इनपुट मिल रहे हैं, उनके मुताबिक संशोधित नागरिकता कानून मामले में देश में सामने आयी हिंसक घटनाओं में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठन के लोगों का हाथ है।"

Pak militants, SIMI activists behind CAA violence: BJP MP | CAA प्रदर्शनों में हो रहे हिंसा पर BJP सांसद ने कहा-"पाकिस्तान समर्थित आतंकियों व सिमी कार्यकर्ताओं ने भड़कायी हिंसा"

CAA प्रदर्शनों में हो रहे हिंसा पर BJP सांसद ने कहा-"पाकिस्तान समर्थित आतंकियों व सिमी कार्यकर्ताओं ने भड़कायी हिंसा"

Highlightsउन्होंने कहा, "हमने देखा कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में कोई भी विद्यार्थी संलिप्त नहीं था।लालवानी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग भागों में सामने आयी हिंसक घटनाओं में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ताओं की भूमिका है।

इस कानून के समर्थन में यहां भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद लालवानी ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को जिस तरह के इनपुट मिल रहे हैं, उनके मुताबिक संशोधित नागरिकता कानून मामले में देश में सामने आयी हिंसक घटनाओं में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठन के लोगों का हाथ है।"

उन्होंने कहा, "हमने देखा कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में कोई भी विद्यार्थी संलिप्त नहीं था। इन घटनाओं में वे लोग शामिल हैं जो अराजकता फैलाते हुए देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।" उन्होंने कहा, "संशोधित नागरिकता कानून से देश के अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी वैध नागरिक का अहित नहीं होने वाला है।

लेकिन कांग्रेस इस विषय में जान-बूझकर भ्रम फैला रही है और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है।" लालवानी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की गयी है कि संशोधित नागरिकता कानून को कांग्रेस शासित राज्य में जल्द लागू कराया जाये।

भाजपा नेता ने दावा किया कि अगर मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून लागू नहीं किया गया, तो दस हजार से ज्यादा हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता से वंचित होना पड़ सकता है। लालवानी ने कहा कि पाकिस्तान में कथित रूप से धार्मिक आधार पर जारी जुल्मो-सितम से परेशान होकर इन लोगों ने मध्य प्रदेश में शरण ले रखी है।

उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर में इस कानून के समर्थन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

 

English summary :
Pak militants, SIMI activists behind CAA violence: BJP MP


Web Title: Pak militants, SIMI activists behind CAA violence: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे