लाइव न्यूज़ :

नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, छेड़ा तो छोड़ेगा भी नहीं?, सीएम योगी बोले-उत्तर प्रदेश को माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्त किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2025 17:33 IST

Pahalgam terrorist attack: योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती।उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया।’’

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शनिवार को चेतावनी दी कि यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं। योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में पहलगाम में भारत के पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने कहा, ‘‘सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती।

भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्‍याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्‍साहस करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के तहत उसे उसी की ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।’’ योगी ने कहा, ‘‘आज कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्त किया। उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया।’’

मुख्यमंत्री ने पलिया और निघासन क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि उन्हें इस समस्या से मुक्ति दिलाई जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके रहते हर समस्या का समाधान होगा।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने भी योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की। समारोह में लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद थे।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीलखनऊBJP government of Uttar Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा