आतंकी हमले में 26 लोग की मौत?, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम और पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर दौरा स्थगित की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2025 16:44 IST2025-04-23T16:41:55+5:302025-04-23T16:44:25+5:30

Pahalgam Terror Attack: गुवाहाटी विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया था।

Pahalgam Terror Attack live 26 people died terrorist attack President Droupadi Murmu postponed Assam visit PM Narendra Modi postponed Kanpur visit | आतंकी हमले में 26 लोग की मौत?, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम और पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर दौरा स्थगित की

file photo

Highlightsनृत्यांगना सोनल मानसिंह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार प्रदान करने वाली थीं। आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सप्ताह के आखिर में प्रस्तावित असम का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुर्मू को बृहस्पतिवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था, जिसके बाद अगले दिन वह दो आधिकारिक समारोह में शिरकत करने वाली थीं। असम के राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें राष्ट्रपति भवन से एक पत्र मिला है जिसमें हमले के कारण यात्रा स्थगित किए जाने की सूचना दी गई है। इसे बाद में पुनर्निर्धारित किया जाएगा।’’ राज्य सरकार के एक समारोह में शुक्रवार को मुर्मू नृत्यांगना सोनल मानसिंह को श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार प्रदान करने वाली थीं। मुर्मू को शुक्रवार को होने वाले गुवाहाटी विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया था।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि राष्ट्रपति ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। हम राष्ट्रपति के बिना ही घोषित तिथि और समय पर दीक्षांत समारोह आयोजित करेंगे।’’ दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के समीप ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।

पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बृहस्पतिवार को होने वाला कानपुर का दौरा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी विभिन्न जिलों में अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिये। कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निर्मित मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था।

लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुए सूरतेहाल को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और उच्च अधिकारियों को आधिकारिक सूचना दे दी गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुबीर लाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी को अपने कानपुर दौरे के दौरान चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सात किलोमीटर इलाके में फैली दूसरे चरण की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के साथ-साथ 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। पहलगाम हमले के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में नाराजगी और रोष व्याप्त है।

लखनऊ, उन्नाव और झांसी समेत कई शहरों में भाजपा की इकाइयों ने पीड़ितों के सम्मान में बुधवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए। संत कबीर नगर में बार एसोसिएशन ने पहलगाम की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसमें लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य बंद रखने की अपील करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। वकीलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

शाहजहांपुर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल और जोरदार जवाबी कार्रवाई की मांग की। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने शोक में दीप जलाए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रुद्र पाठ का आयोजन किया।

स्थानीय लोगों ने हनुमान मंदिर में भी दीप जलाए और प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया। हापुड़ की भाजपा इकाई ने शोक सभा आयोजित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इकाई ने अपने पश्चिमी क्षेत्र सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया।

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने हमले की निंदा की और पाकिस्तान की कथित भूमिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। हाथरस में हिंदू जागरण मंच ने भी शहीद भगत सिंह स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवादियों का पुतला जलाया और उनसे सख्ती से निपटने की मांग की।

मेरठ में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के सम्मान में मोमबत्ती जलाने और शांति मार्च सहित अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की घोषणा की। अलीगढ़ में जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए इसे 'मानवता के खिलाफ अपराध' बताया और देश भर में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों से शांत रहने और अनावश्यक सार्वजनिक उपस्थिति या राजनीतिक बहस से बचने का आग्रह किया। उन्होंने आतंकवादी हमले के बाद किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।

Web Title: Pahalgam Terror Attack live 26 people died terrorist attack President Droupadi Murmu postponed Assam visit PM Narendra Modi postponed Kanpur visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे