Pahalgam Attack Updates: पहलगाम में फंसे पर्यटकों के लिए दूसरी विशेष ट्रेन आज होगी रवाना, दिल्ली लाए जाएंगे यात्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2025 13:27 IST2025-04-24T13:27:15+5:302025-04-24T13:27:42+5:30
Pahalgam Attack Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटक जल्द से जल्द घाटी से अपने घर लौटना चाहते हैं। जिसके लिए रेलवे की ओर से आज एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो
Pahalgam Attack Updates: जम्मू संभाग के कटरा से बृहस्पतिवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए बिना आरक्षण वाली दूसरी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी ताकि वहां फंसे पर्यटकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया, “दूसरी विशेष ट्रेन (04625) को कटरा से सुबह 10:50 बजे रवाना करने की योजना थी, लेकिन स्थानीय अधिकारियों से बातचीत के बाद इसके समय में बदलाव किया गया और यह विशेष ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी।”
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से शुरू होकर उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे कई स्टेशनों पर रुकती हुई नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इससे पहले बुधवार को भी उत्तर रेलवे ने कटरा से दिल्ली के लिए पहली विशेष ट्रेन चलाई थी ताकि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटक सुरक्षित लौट सकें।
मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और कटरा सहित कई स्थानों पर पर्यटकों की वापसी के लिए ट्रेन की मांग के बाद भारतीय रेलवे ने तेजी से कदम उठाया और विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया।
रेलवे ने जम्मू तवी और कटरा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं ताकि यात्रियों को ट्रेन सेवाओं और समय-सारणी की जानकारी दी जा सके। रेलवे मंत्रालय के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि “कटरा और जम्मू रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क के साथ-साथ जम्मू में एक भीड़ प्रबंधन कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां सीसीटीवी फीड की निगरानी की जा रही है। अब तक 235 से अधिक पर्यटकों को विभिन्न ट्रेनों में समायोजित किया जा चुका है।”