Google Doodle: स्टे होम, स्टे सेफ कैंपेन के तहत गूगल ने आज पेश किया पैक मैन डूडल, जानिए कैसे खेलना है ये गेम

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 8, 2020 11:59 IST2020-05-08T11:57:17+5:302020-05-08T11:59:05+5:30

यूजर्स को स्टे होम, स्टे सेफ कैंपेन के तहत गूगल हर दिन नए डूडल लेकर सामने आ रहा है। आज की कड़ी में गूगल ने 2010 में बने पैक मैन (PAC MAN) के डूडल फिर से जारी किया है। 

PAC-MAN Google Doodle For Users To Play At Home | Google Doodle: स्टे होम, स्टे सेफ कैंपेन के तहत गूगल ने आज पेश किया पैक मैन डूडल, जानिए कैसे खेलना है ये गेम

PAC-MAN Google Doodle (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsइस डूडल के जरिए गूगल ने साल 2010 में गेम (Maze Game) की 31 वीं वर्षगांठ मनाई थी।21 मई 2010 को गूगल ने इस पैक मैन डूडल गेम को सबसे पहले जारी किया था।

Google Doodle: यूजर्स को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गूगल डूडल के जरिए अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दे रहा है। ऐसे में गूगल रोजाना अपना पुराना लोकप्रिय डूडल यूजर्स के लिए पेश कर रहा है। इसी कड़ी में आज गूगल ने साल 2010 में बने पैक मैन (PAC MAN) के डूडल फिर से जारी किया है। 

दरअसल, आज गूगल ने पॉपुलर गूगल डूडल्‍स की कड़ी में ये डूडल लगाया है, जोकि यूजर्स को स्टे होम, स्टे सेफ कैंपेन के तहत हर दिन ये संदेश दे रहा है कि वह घर पर रहकर गेम खेलें और सुरक्षित रहें। इस बार गूगल पैक मैन के डूडल द्वारा लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यूजर्स आज पैक मैन का गेम परिजनों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। 

कैसे खेलना है पैक मैन गूगल डूडल गेम?

पैक मैन एक ऐसा गेम है, जिसे यूजर्स आसानी से अपने घर पर बैठकर अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर खेल सकते हैं। इस गेम में यूजर को इन्सर्ट कॉइन पर क्लिक करना होगा और फिर खेल शुरू हो जाएगा। पैक-मैन को एरो-की (Arrow Keys) के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है। गेम कैसे खेलना है, ये सीखने के लिए आप नीचे दिए गए किए गए वीडियो को देख सकते हैं।

क्यों बना था पैक मैन गूगल डूडल गेम?

21 मई 2010 को गूगल ने इस पैक मैन डूडल गेम को सबसे पहले जारी किया था। इस डूडल के जरिए गूगल ने साल 2010 में गेम (Maze Game) की 31 वीं वर्षगांठ मनाई थी। वैसे गूगल के इस डूडल में पैक मैन के मूल गेम लॉजिक, ग्राफिक्स और साउंड्स मौजूद हैं, जोकि भूतों के व्यक्तित्व को वापस लाते हैं। यही नहीं, इस गेम में साल 1980 के मास्टरपीस से कीड़ों (bugs) को फिर से बनाया गया है।

English summary :
Google is presenting its old popular doodles to the users every day. In this episode, today Google has re-released the doodle of Pack Man (PAC MAN) made in 2010.


Web Title: PAC-MAN Google Doodle For Users To Play At Home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे