"मोदी सरकार का नहीं है आधार, यूपीए के कंधों पर है खड़ी", पी चिदंबरम का निर्मला सीतारमण के लेख पर तीखा तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 26, 2023 12:18 IST2023-06-26T12:09:08+5:302023-06-26T12:18:15+5:30

कांग्रेस ने पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने पर तंज कसा और कहा कि मोदी सरकार की अपनी नींव नहीं है, वो यूपीए के आधार पर 9 सालों से सत्ता में ठहरी हुई है।

P Chidambaram's sharp taunt on Nirmala Sitharaman's article, said- "Modi government does not have Aadhaar, it is standing on the shoulders of UPA" | "मोदी सरकार का नहीं है आधार, यूपीए के कंधों पर है खड़ी", पी चिदंबरम का निर्मला सीतारमण के लेख पर तीखा तंज

फाइल फोटो

Highlightsपी चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने पर किया व्यंग्यमोदी सरकार की अपनी नींव नहीं है, वो यूपीए के आधार पर 9 सालों से सत्ता में ठहरी हुई हैमोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में खड़ी है, तो उसका श्रेय पूर्ववर्ती यूपीए द्वारा किये गये कार्यों को जाता है

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने पर तंज कसा और कहा कि मोदी सरकार की अपनी नींव नहीं है, वो यूपीए के आधार पर 9 सालों से सत्ता में ठहरी हुई है।

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है, तो उसका प्रमुख कारण पूर्ववर्ती यूपीए द्वारा किये गये उन क्षेत्रों का विकास है। मोदी सरकार ने अपने साख पर ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे उसकी नींव को मजबूत माना जाए।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर कहा, "माननीय वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखा है। उनके द्वारा दिए गए कई उदाहरण सच हैं, जैसा कि 5 या 10 साल तक शासन करने वाली हर सरकार के लिए सच होगा।" चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने विपक्ष द्वारा सरकार को अदालत में ले जाने और केस हारने के पांच उदाहरण दिए हैं।

अपनी लंबी ट्विटर पोस्ट में उन्होंने कहा, "वित्तमंत्री के दिये तर्कों में कम से कम तीन में तो साफ तौर पर गलत हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने संसद द्वारा तीन तलाक पर कानून पारित करने से पहले ही उसे अवैध घोषित कर दिया था। अनुच्छेद 370 मामले की सुनवाई अभी तक अदालत ने नहीं की है। जीएसटी कानूनों के तहत कई मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं।"

इसके साथ ही चिदंबरम ने वित्तमंत्री के उस दावे पर भी तीखा हमला किया, जिसमें निर्मला सीतारमम ने भारत ने दूध, शहद, फल और सब्जियों के उत्पादन में शीर्ष रैंक हासिल करने की बात कही थी। कांग्रेस नेता ने बताया कि दूध, शहद, फल और सब्जियों के उत्पादन में पहले ही रैंक वर्षों पहले हासिल कर ली गई थी"

चिदंबरम ने कहा, "माननीय वित्त मंत्री प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के श्रेय का दावा करती हैं। वह भूल जाती हैं कि वो जिस आधार के कारण हुआ, उसकी परिकल्पना, निर्माण और कार्यान्वयन यूपीए सरकार द्वारा किया गया था और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत पहला हस्तांतरण यूपीए सरकार द्वारा ही किया गया था।"

इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा 11.72 करोड़ शौचालय बनाने का दावे पर कहा, "उन्हें अपनी सरकार की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए कि निर्माण किये गये शौचालय में से कितने अप्रयुक्त और अनुपयोगी हैं क्योंकि उनमें पानी की कमी है।"

चिदम्बरम ने कहा, "हर सरकार के खाते में उपलब्धियां होंगी। मोदी सरकार भी ऐसा ही बता रही है। अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है, तो इसका कारण यह है कि वह पूरी तरह से यूपीए सरकार के कंधों पर खड़ी है।"

Web Title: P Chidambaram's sharp taunt on Nirmala Sitharaman's article, said- "Modi government does not have Aadhaar, it is standing on the shoulders of UPA"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे