कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर तंज, 'वित्त मंत्री ने सब कहा, बस ये नहीं कहा, 'अच्छे दिन आने वाले हैं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 14, 2019 12:58 PM2019-12-14T12:58:27+5:302019-12-14T12:58:27+5:30

P Chidambaram: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पार्टी की 'भारत बचाओ' रैली में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है

P Chidambaram at Congress Bharat Bachao rally: The only thing Finance Minister didn't say was achhe din aane wale hain | कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर तंज, 'वित्त मंत्री ने सब कहा, बस ये नहीं कहा, 'अच्छे दिन आने वाले हैं'

पी चिदंबरम ने कहा कि 'भारत बचाओ' रैली में सरकार पर जमकर साधा निशाना

Highlightsपी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया हैचिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री ने 'अच्छे दिन आने वाले हैं' को छोड़कर सबकुछ कहा

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर चिदंबरम ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले छह महीनों में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है। 

चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सबकुछ कहा लेकिन ये नहीं कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं।

चिदंबरम का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुई कांग्रेस की इस रैली को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछले छह महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सबकुछ ठीक है, हम दुनिया में टॉप पर हैं। केवल एक बात उन्होंने नहीं कही कि 'अच्छे दिन आने वाले हैं।'

प्रियंका ने जमकर बोला मोदी सरकार पर हमला

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर बीजेपी है तो बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की आत्महत्या मुमकिन है।

प्रियंका गांधी ने कहा, 'हर बस स्टॉप, हर अखबार पे दिखता है, 'मोदी है तो मुमकिन है', असलियत ये है कि बीजेपी है तो 100 रुपये किलो प्याज, बीजेपी है तो 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है, बीजेपी है तो 4 करोड़ की नौकरियां जाना मुमकिन है।' 

कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह रैली सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की बढ़ती हुई महंगाई, प्याज, सब्जियों और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों, बढ़ोतरी, बेरोजगारी, गरीबी समेत अन्य मुद्दों को लेकर नाकामियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए की जा रही है।

Web Title: P Chidambaram at Congress Bharat Bachao rally: The only thing Finance Minister didn't say was achhe din aane wale hain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे