केवल महिला सदस्यों वाले चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

By भाषा | Updated: May 22, 2021 17:39 IST2021-05-22T17:39:16+5:302021-05-22T17:39:16+5:30

Oxygen Express train operated by crew consisting of women only reached Bengaluru | केवल महिला सदस्यों वाले चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

केवल महिला सदस्यों वाले चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु पहुंची

बेंगलुरु, 22 मई पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन झारखण्ड से 120 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर बेंगलुरु पहुंच गई।

ट्रेन को शुक्रवार को पड़ोसी तमिलनाडु के जोलारपेट्टई से बेंगलुरु तक पूरी तरह से महिला चालक दल ने संचालित किया।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, "कर्नाटक के लिए सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को टाटानगर (जमशेदपुर) से बेंगलुरु पहुंची। केवल महिला चालक दल द्वारा संचालित यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।”

दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार, लोको पायलट सिरीशा गजिनी और सहायक लोको पायलट अपर्णा आर पी ने जोलारपेट्टई से बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाई।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया, "ऑक्सीजन एक्सप्रेस में सवार चालक दल में सभी महिला सदस्य का होना दुर्लभ है क्योंकि हमारे पास रेलवे में ज्यादा महिला लोको-पायलट नहीं हैं।"

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आज सुबह 109.2 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लेकर गुजरात के जामनगर से बेंगलुरु पहुंची।

राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए प्रतिदिन 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है।

कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 32,218 नए मामले आए और 353 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23.67 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 24,207 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express train operated by crew consisting of women only reached Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे