ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को 16 हजार टन से अधिक एलएमओ पहुंचायी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 16:33 IST2021-05-24T16:33:18+5:302021-05-24T16:33:18+5:30

Oxygen Express has delivered more than 16 thousand tonnes of LMOs to 14 states and union territories. | ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को 16 हजार टन से अधिक एलएमओ पहुंचायी

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को 16 हजार टन से अधिक एलएमओ पहुंचायी

नयी दिल्ली, 23 मई रेलवे ने कोविड-18 महामारी के चलते जीवन रक्षक गैस की भारी मांग के बीच पिछले एक महीने में 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 977 टैंकरों से 16,023 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचायी है। रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अभी तक 247 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राहत पहुंचाई है, जबकि फिलहाल 12 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 50 टैंकरों से 920 टन एलएमओ ले जा रही हैं।

रविवार का ऐसी ट्रेनों से 1142 टन ऑक्सीजन पहुंचायी गयी। इससे पहले 20 मई को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने एक दिन में सर्वाधिक 1118 टन ऑक्सीजन पहुंचायी थी।

रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु को एक हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से की गई है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 126 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र पहुंचाने के साथ 24 अप्रैल से आपूर्ति करना शुरू किया था। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 14 राज्यों -- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम को ऑक्सीजन की राहत पहुंचाई गई है।

उसने कहा , ‘‘अब तक महाराष्ट्र को 614 ट्रन, उत्तर प्रदेश को 3649 टन, मध्यप्रदेश को 633 टन, दिल्ली को 4600 टन, हरियाणा को 1759 टन, राजस्थान को 98 टन, कर्नाटक को 1063 टन, उत्तराखंड को 320 टन, तमिलनाडु को 1024 टन, आंध्रप्रदेश को 730 टन, पंजाब को 225 टन, केरल को 246 टन, तेलंगाना को 976 टन और असम को 80 टन ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express has delivered more than 16 thousand tonnes of LMOs to 14 states and union territories.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे