जुलाना में एक दुकान से बरामद किए गए ऑक्सीजन के सिलेंडर
By भाषा | Updated: April 26, 2021 23:08 IST2021-04-26T23:08:32+5:302021-04-26T23:08:32+5:30

जुलाना में एक दुकान से बरामद किए गए ऑक्सीजन के सिलेंडर
जींद (हरियाणा), 26 अप्रैल हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए यहां जुलाना में छापेमारी के दौरान ऑक्सीजन के आठ खाली सिलेंडर बरामद किए गये हैं।
जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने एक दुकान पर छापेमारी की हैं। इस दौरान टीम ने दुकान से लगभग 7-8 ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस इस टीम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जिला उपायुक्त आदित्य दहिया ने कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया था। उन्हीं में से एक टीम ने जुलाना थाना की पुरानी बिल्डिंग के सामने वाली गली में फ्रीज रिपेयरिंग की एक दुकान पर छापेमारी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।