ऑक्सफैम इंडिया ने ट्रेलवॉकर चुनौती की तारीखों की घोषणा की

By भाषा | Published: January 20, 2021 05:23 PM2021-01-20T17:23:12+5:302021-01-20T17:23:12+5:30

Oxfam India Announces Trailwalker Challenge Dates | ऑक्सफैम इंडिया ने ट्रेलवॉकर चुनौती की तारीखों की घोषणा की

ऑक्सफैम इंडिया ने ट्रेलवॉकर चुनौती की तारीखों की घोषणा की

नयी दिल्ली, 20 जनवरी मानवाधिकार समूह ओक्सफैम इंडिया ने बुधवार को कहा कि इस साल ट्रेलवॉकर चुनौती 25 फरवरी से छह मार्च तथा आठ मार्च से 17 मार्च के बीच 'हैशटैग वॉकफॉरहर’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

गैर सरकारी संगठन ने एक बयान में कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चुनने के लिए तीन चुनौतियां दी जाएंगी।

संगठन ने कहा, ‘‘ प्रतिभागी 10 दिन में 100 किलोमीटर, 50 किलोमीटर या 25 किलोमीटर की चुनौती को पूरा कर सकते हैं।’’

इस साल वॉकेथॉन का विषय ‘हैशटैग वॉकफॉरहर’ है। वहीं इसकी टैग लाइन महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभावों को समाप्त करने के लिए ‘वॉक टू एंड ऑफ डिस्क्रिमिनेशन अगेंस्ट विमन’ रखा गया है। ऑक्सफैम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ बेहर ने कहा कि इसका मकसद लैंगिक भेदभाव और गैर बराबरी खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चाओं को शुरू करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxfam India Announces Trailwalker Challenge Dates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे