ओवैसी को साबरमती जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति नहीं मिली

By भाषा | Published: September 20, 2021 03:22 PM2021-09-20T15:22:01+5:302021-09-20T15:22:01+5:30

Owaisi denied permission to meet former MP Ateeq Ahmed in Sabarmati jail | ओवैसी को साबरमती जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति नहीं मिली

ओवैसी को साबरमती जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति नहीं मिली

अहमदाबाद, 20 सितंबर अधिकारियों ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

ओवैसी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से मिलने के लिए अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। उनकी योजना जेल में बंद माफिया सरगना अहमद से मिलने की भी थी जो हाल ही में एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं।

पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला ने कहा, "साबरमती जेल के अधिकारियों ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को कोविड​​​​-19 संबंधी दिशानिर्देशों (प्रोटोकॉल) के अलावा इस आधार पर अतीक अहमद से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि वह अहमद के करीबी रिश्तेदार नहीं हैं।"

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने जेल परिसर में ओवैसी एवं अहमद की मुलाकात के लिए जेल अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, लेकिन अंतिम समय में इसकी अनुमति नहीं दी गयी।

अहमद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक व्यापारी के अपहरण और मारपीट के आरोप में उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में बंद अहमद को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जून 2019 में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

ओवैसी की पार्टी ने इस साल हुए स्थानीय निकाय चुनावों के साथ गुजरात की राजनीति में कदम रखा था और पार्टी की योजना अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने की है।

इस महीने की शुरुआत में अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में एआईएमआईएम में शामिल हुयी थीं जबकि जेल में बंद पूर्व सांसद, अनुपस्थिति में, ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए। अहमद इस पार्टी मे शामिल होने से पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों में रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Owaisi denied permission to meet former MP Ateeq Ahmed in Sabarmati jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे