Lok Sabha Election Phase 6: 33,000 पुलिसकर्मी, 51 अर्धसैनिक बल, 17,500 होम गार्ड, बॉर्डर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

By धीरज मिश्रा | Published: May 23, 2024 01:21 PM2024-05-23T13:21:41+5:302024-05-23T13:24:59+5:30

दिल्ली में शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस के 33,000 पुलिसकर्मी, 51 अर्धसैनिक बल के साथ राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से आए 17,500 होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है

Lok Sabha Election Phase 6 polls LIVE 17,500 home guards 33,000 policemen | Lok Sabha Election Phase 6: 33,000 पुलिसकर्मी, 51 अर्धसैनिक बल, 17,500 होम गार्ड, बॉर्डर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

Photo credit twitter

Highlights25 मई को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान आप के चार, कांग्रेस के तीन उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवारों के सामने लड़ रहे हैं चुनाव वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी

Lok Sabha Election: राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत छठे चरण का मतदान होना है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। दिल्ली में शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस के 33,000 पुलिसकर्मी, 51 अर्धसैनिक बल के साथ राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से आए 17,500 होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी चुनाव सेल संजय सहरावत ने बताया कि यहां 2628 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 429 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बहुत संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। ड्रोन को किराए पर लिए गए हैं। चूंकि दिल्ली और हरियाणा में एक ही दिन चुनाव होने के कारण अंतरराज्यीय सीमाओं पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इन कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की एक संयुक्त टीम दिल्ली-हरियाणा सीमा पर नजर रखेगी। डीसीपी ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली पुलिस ने करीब 14 करोड़ रुपये नकद बरामद किए, जिसकी जांच की जा रही है कि इस पैसे का इस्तेमाल कहां किया जाना था।

आप ने चार उम्मीदवार, कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी, तीन सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में सात लोकसभा सीट है। सात सीट पर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है।

सात चरण में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, सात चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा। पहले पांच चरणों का मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 20 मई को हुआ था। अगले दो दौर का मतदान 25 मई और 1 जून को होगा। वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

 

Web Title: Lok Sabha Election Phase 6 polls LIVE 17,500 home guards 33,000 policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे