कोविड-19 के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक आबादी का हो चुका है पूरी तरह से टीकाकरण, संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2021 18:23 IST2021-12-20T18:21:14+5:302021-12-20T18:23:56+5:30

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने काह कि अभी 17 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। आज भारत की क्षमता प्रति महीना 31 करोड़ डोज बनाने की है। उन्होंने कहा कि अगले 2 महीनों में यह बढ़कर 45 करोड़ डोज प्रति महीना हो जाएगी।

Over 50% fully jabbed against Covid-19 tells Mansukh Mandaviya in Parliament | कोविड-19 के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक आबादी का हो चुका है पूरी तरह से टीकाकरण, संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

कोविड-19 के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक आबादी का हो चुका है पूरी तरह से टीकाकरण, संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री ने कहा सभी राज्यों के पास है पर्याप्त वैक्सीनकहा - रोजाना ओमीक्रोन पर रखी जा रही है नजरसोमवार को देश में ओमीक्रोन के मामले हुए 161

नई दिल्ली: कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जानकारी देते हुए सोमवार को राज्यसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ 50 फीसदी से अधिक आबादी का पूरी तरह से टीका करण हो चुका है। मंडाविया ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ कोरोना का पहला डोज 88 फीसदी लोगों को दिया जा चुका है और दूसरा डोज 58 फीसदी लोगों को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की ज्यादातर आबादी को वैक्सीनेटे किया जा चुका है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सभी राज्यों के पास है पर्याप्त वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने काह कि अभी 17 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। आज भारत की क्षमता प्रति महीना 31 करोड़ डोज बनाने की है। उन्होंने कहा कि अगले 2 महीनों में यह बढ़कर 45 करोड़ डोज प्रति महीना हो जाएगी।

रोजाना ओमीक्रोन पर रखी जा रही है नजर

कोविड-19 के नए वैरिएंट की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमिक्रोन को लेकर रोजाना विशेषज्ञों के साथ नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के अनुभव को देखते हुए हम महत्वपूर्ण दवाइयों के बफर स्टॉक की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे ओमिक्रोन फैलने पर हमें समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

देश में ओमीक्रोन के मामले 161

देशभर में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 161 हो गए हैं। इसके सबसे ज्यादा के महाराष्ट्र (54) में है। इसके बाद दिल्ली में 28, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11, गुजरात में 11, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में इसके 1-1 मामले दर्ज किए गए गए हैं।

Web Title: Over 50% fully jabbed against Covid-19 tells Mansukh Mandaviya in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे