Corona vaccination for children: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2022 16:47 IST2022-02-08T16:46:31+5:302022-02-08T16:47:24+5:30

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया कहा कि अब तक 15-18 वर्ग की आयु के 5 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है

Over 5 crore youngsters between 15-18 age group have received the first dose of COVID19 vaccine | Corona vaccination for children: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Corona vaccination for children: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

Highlights15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरणअनुमानित 10 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा, कि अब तक 15-18 वर्ग की आयु के 5 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया था।  

तीसरी लहर के खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया था। केंद्र सरकार के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15 से 18 आयु वर्ग के अनुमानित 10 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। अब स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, जिनमें से 5 करोड़ से से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 

मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक प्रश्न का लिखित रूप में जवाब देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से महाराष्ट्र में  67 डॉक्टरों, 19 नर्सों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं गुजरात का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा, कि कोरोना संक्रमण के कारण गुजरात में 20 डॉक्टरों, 20 नर्सों, 6 एम्बुलेंस ड्राइवरों और 128 पैरामेडिक्स की जान चली गई है।

Web Title: Over 5 crore youngsters between 15-18 age group have received the first dose of COVID19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे