तमिलनाडु में 9.4 करोड़ रुपये मूल्य के 47 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:56 IST2021-11-30T22:56:39+5:302021-11-30T22:56:39+5:30

Over 47 kg of narcotics worth Rs 9.4 crore destroyed in Tamil Nadu | तमिलनाडु में 9.4 करोड़ रुपये मूल्य के 47 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट

तमिलनाडु में 9.4 करोड़ रुपये मूल्य के 47 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट

चेन्नई, 30 नवंबर यहां हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 47 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड को नष्ट किया है, जिसे हाल के दिनों में विभिन्न मामलों में जब्त किया गया था। इसकी कीमत 9.4 करोड़ रुपये आंकी गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसे राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों के साथ ‘ड्रग डिस्पोजल कमेटी’ की मौजूदगी में पड़ोसी चेंगलपेट जिले में एक जैव चिकित्सा अपशिष्ट केन्द्र में नष्ट कर दिया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हाल के दिनों में हवाई अड्डे पर चमड़े की जैकेट और यात्रियों के सामान में छुपाए गए प्रतिबंधित पदार्थ को बरामद किया। अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एयर कार्गो परिसर में जब्त किए गए 9.4 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 47.021 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 47 kg of narcotics worth Rs 9.4 crore destroyed in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे